नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी Grand i10 Nios का नया CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसमें दो वेरिएंट Magna और Sportz पेश किये गये हैं. CNG किट के बाद अब यह कार और भी ज्यादा किफायती हो गई है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और इंजन के बारे में-


कीमत




  • Grand i10 NIOS 1.2MT CNG Magna: 662,610 रुपये

  • Grand i10 NIOS 1.2MT CNG Sportz: 716,350 रुपये


इंजन


बात इंजन की करें तो Grand i10 Nios के CNG मॉडल में 1197cc का इंजन दिया गया है जो कि 68hp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. CNG किट लगने के बाद कंपनी ने इसके इंजन तो सेट किया है. लेकिन कंपनी अभी तक यह नहीं बताया है कि CNG मोड पर यह कार कितनी माइलेज देगी.


सेफ्टी फीचर्स


सेफ्टी के लिए Grand i10 Nios में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, इमोबिलाइज़र  स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे कई अच्छे फीचर्स की लंबी लिस्ट मौजूद है.Grand i10 Nios CNG की लंबाई 3805 mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm और व्हीलबेस 2450 mm है.


मारुति सुजुकी Celerio CNG से होगा मुकाबला


Grand i10 Nios CNG का सीधा मुकाबला Maruti Celerio CNG से होगा. इस कार की कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क देता है, यह इंजन 5स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इस कार में डुअल एयरबैग्स, सेंट्रल लॉक, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.


यह भी पढ़ें 



ये हैं भारत की बेस्ट 1000cc पेट्रोल इंजन वाली कारें, कम कीमत और ज्यादा माइलेज का भरोसा


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI