Hyundai New Car: हुंडई मोटर ने देश में अपनी Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसमें पेट्रोल के साथ ही  सीएनजी का भी विकल्प दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.


कैसा है डिजाइन?  


इस नई कार में कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ एक एडवांस केबिन दिया गया है, जो काफी प्रीमियम लगता है. डिजाइन के मामले में नई ग्रैंड आई10 निओस में एक पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को बॉडी कलर्ड फ्रंट बम्पर के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें स्वेप्टबैक स्टाइल वाले प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं. इसमें नए स्टाइल वाले 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, शार्कफिन एंटीना और नए स्टाइल में एलईडी टेल-लैंप दिया गया है.  


कैसा है इंजन?  


नई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6,000rpm पर 83 PS 4,000rpm पर 113.8 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल  और एक एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा गया है.  


साथ ही इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का भी विकल्प मिलता है, जिसे समान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी पर यह इंजन 6000rpm पर 69PS की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.


फीचर्स


2023 Hyundai Grand i10 Nios में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो, वॉयस रिकग्निशन और रियर एयर-कॉन वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल, फास्ट USB चार्जर, स्मार्ट फ़ोन नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, पाइपिंग और निओस एम्बॉसिंग के साथ नया ग्रे अपहोल्स्ट्री, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ स्मार्टकी, ऑटोमैटिक AC, Apple CarPlay, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, नई फुटवेल लाइटिंग, लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील और मैटेलिक फिनिश वाले डोर हैंडल दिए गए हैं. 


6 कलर में होगी उपलब्ध 


नई ग्रैंड आई10 निओस को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस में लाया गया है. जिसमें स्पार्क ग्रीन, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, टील ब्लू और फेयरी रेड जैसे कलर शामिल हैं. साथ ही डुअल-टोन स्कीम में ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट जैसे विकल्प दिए गए हैं. 


सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल 


नई ग्रैंड आई10 निओस में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए स्टैंडर्ड रूप से चार एयरबैग दिए गए हैं, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में पर 2 एक्सट्रा कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं. साथ ही इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी),  रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और ऑडियो डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा भी दिया गया है. 


मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगा मुकाबला


मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बेहतर माइलेज के लिए इस कार में आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है. इस इंजन को  5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- हार्ले डेविडसन की 120 वीं एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI