Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई (Hyundai) ने हालही में अपनी चर्चित कार ग्रैंड आई10 नियोस को ट्विन-सिलेंडर सीएनजी के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं ग्रैंड आई10 नियोस बाजार में काफी चर्चित कार मानी जाती है. इस कार को अब आप 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते हैं. हुंडई की ये कार ज्यादा माइलेज देती है. वहीं इसमें दमदार इंजन भी दिया हुआ है.


Hyundai Grand i10 Nios Finance Plan


हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के बेस वेरिएंट Era की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है. अब आरटीओ और अन्य टैक देकर इसकी ऑन रोड कीमत बढ़कर 6.57 लाख रुपये हो जाती है. अब अगर आप इस कार को 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 4.57 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. अब बैंक यह लोन आपको 7 सालों के लिए प्रदान कराएगी.


वहीं इस लोन अमाउंट पर आपको 9 फीसदी का ब्याज भी देना पड़ेगा. इस हिसाब से 7 सालों तक आपको हर महीने 7353 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे. 7 सालों बाद आप इस हुंडई कार के पूर्ण रूप से मालिक बन जाएंगे. लेकिन इन सात सालों में आपको करीब 1.60 लाख रुपये का ब्जाय देना होगा.


Hyundai Grand i10 Nios: स्पेक्स


हुंडई की इस कार में 1197 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये कार पैट्रोल और सीएनजी दोनो वेरिएंट्स में मौजूद है. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग के साथ टीएमपीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हैडलैंप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.


क्या है कीमत


हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.56 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR), टाटा टियागो (Tata Tiago) और टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला भी देती है. साथ ही यह बाजार में एक बजट कार के रूप में लोगों को खूब पसंद आती है. हालांकि इसे सेफ्टी में महज 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हैं.


यह भी पढ़ें:


Bajaj Chetak Special Edition: बजाज चेतक का स्पेशल एडिशन स्कूटर मार्केट में लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी बिक्री, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI