Hyundai Grand i10 NIOS CNG: अब मिलेगा जोरदार माइलेज! सीएनजी वेरिएंट में आ गई हुंडई की ये कार, जानें कीमत
हुंडई ने ग्रैंड आई10 नियोस को ट्विन सिलेंडर सीएनजी के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter CNG) में भी ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक का यूज किया था.
Hyundai Grand i10 NIOS CNG: हुंडई की चर्चित बजट कार ग्रैंड आई10 नियोस को देश में काफी पसंद किया जाता है. अब हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में ट्विन सिलेंडर सीएनजी इंजन दिया हुआ है. इस इंजन की मदद से अब लोगों को ज्यादा माइलेज भी मिल जाएगा. वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस हाई-सीएनजी डुओ में जोरदार फीचर्स भी दिए हुए हैं.
Hyundai Grand i10 NIOS CNG: इंजन
हुंडई ने इससे पहले हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter CNG) में भी ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक का यूज किया था. इस कार में बड़े सीएनजी के स्थान पर दो छोटे सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं जिससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिल जाएगा.
हुंडई ग्रैंड i10 NIOS हाई-सीएनजी डुओ में कंपनी ने 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 69 पीएस की मैक्स पावर के साथ 95.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Hyundai Grand i10 NIOS CNG: फीचर्स
हुंडई की इस कार में कई जोरदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एक एलईडी डीआरएल दी हुई है. वहीं इसमें एक एलईडी टेल लैंप भी मौजूद है. फीचर्स के रूप में कार में शार्क फिन एंटीना के साथ एक सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही कार में फुटवेल लाइटिंग, टिल्ट स्टीयरिंग और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
वहीं हुंडई की इस सीएनजी कार में 6 एयरबैग के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस दिया गया है. साथ ही इसमें आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
Hyundai Grand i10 NIOS CNG: कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई सीएनजी कार को दो वेरिएंट में उतारा है. इसमें एक मैग्ना वेरिएंट मिलता है. वहीं दूसरा वेरिएंट स्पोर्ट्ज ट्रिम है. कंपनी ने मैग्ना वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये रखी है. वहीं इस कार के स्पोर्ट्ज ट्रिम वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि इस कार का सिंगल सिलेंडर वाले सीएनजी वेरिएंट कि बिक्री भी जारी रखी जाएगी. बाजार में यह कार कई सीएनजी कारों को टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympic में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी MG Windsor, JSW के एमडी का ऐलान