नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी हैचबैक कार  ने Grand i10 Nios को अब BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. टर्बो इंजन के साथ इस कार को Sportz और Sportz Dual Tone समेत दो वेरियंट में उतरा है. जानते हैं इसके इंजन के बारे में-


दो वेरिएंट में


बात कीमत की करें तो Hyundai Grand i10 Nios टर्बो इंजन के Sportz मॉडल की कीमत 7.68 लाख रुपये रखी है जबकि इसके Sportz Dual Tone मॉडल की कीमत 7.73 लाख रुपये रखी है.


टर्बो इंजन


Grand i10 Nios के इंजन की बात करें इसमें 998 cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हैं जो 99 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन बेशक छोटा है लेकिन काफी दमदार है, इस इंजन के साथ Grand i10 Niosअपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बनती है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.


डिजाइन में नहीं किया बदलाव


टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के अलावा इस कार के डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसकी इसकी फ्रंट ग्रिल पर सिर्फ 'Turbo' की बैजिंग दी गई है, ताकि देखने वाले को इसके मॉडल के बारे में पता चल सके, साथ ही इसके पावरफुल वर्जन की पहचान भी मिल सके.


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 15-इंच के डायमंड कट एलाय व्हीलर्स, ब्लैक इंटीरियर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर और फ्रंट यूएसबी चार्जर की भी सुविधा दी गई है.


नई i20 की तैयारी


हुंडई इस साल मार्च महीने में नई i20 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बार नई i20 में काफी बदलाव किये जायेंगे. इसके डिजाइन को पहले से ज्यादा अग्रेसिव और स्टाइलिश लुक्स देने की कोशिश की जायेगी. नई i20 में इस बार नया फ्रंट डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें नई ग्रिल, नए हेडलैंप और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे. सबसे ज्यादा आकर्षक इसका शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर होगा. बेहतर इसके अलावा इसके साइड डिजाइन और रियर लुक में भी काफी नयापन देखने को मिलेगा, यहां पर नई टेल लाइट्स और नया बंपर देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़े 



Land Rover Defender की बुकिंग हो चुकी है शुरू, कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI