Hyundai Grand i10 NIOS: खरीदने जा रहे हैं हुंडई ग्रैंड आई10 निओस? तो पहले जान लीजिए कितना लंबा करना होगा इंतजार
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो से होता है, इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है.
Hyundai Grand i10 NIOS Waiting Period: हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस हैचबैक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. जनवरी 2023 में, इस कार के 8,760 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. भारी डिमांड के कारण ग्रैंड आई10 निओस के लिए ग्राहकों को 10 हफ्तों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं किस वेरिएंट पर कितना वेटिंग पीरियड है.
कितना मिल रहा वेटिंग पीरियड?
ग्रैंड आई 10 Sportz वैरिएंट के लिए 8 सप्ताह तक वेटिंग पीरियड मिल रहा है, जबकि इसका एस्टा वैरिएंट की वेटिंग पीरियड 10 सप्ताह तक है. वहीं मैग्ना वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 18 सप्ताह तक मिल रहा है. साथ ही Sportz CNG/Magna CNG के लिए 6 से 8 सप्ताह तक वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
कैसा इंजन और ट्रांसमिशन?
ग्रैंड आई 10 NIOS फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS/114Nm का आउटपुट मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जुड़ा है. साथ ही इसमें एक CNG विकल्प मिलता है, जो 69PS/95.2Nm का आउटपुट जेनरेट करता है, जिसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ आठ इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है, ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिलता है. साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग (स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग), ABS के साथ EBD, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX एंकर मिलता है.
कितनी है कीमत?
हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये से लेकर 8.47 लाख रुपये है.
टाटा टिआगो से होती है टक्कर
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो से होता है, इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है.