हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई i20 को लॉन्च किया था और महज 40 दिनों में इस कार को 30,000 बुकिंग्स मिल चुकी है. पहले से बेहतर और कई शानदार फीचर्स से लैस यह कार अपने सेगमेंट की बाकी की कारों पर भारी पड़ती नज़र आ रही है. आपको बता दें कि 5 नवंबर को भारत में लॉन्च किया था.
कीमत
नई हुंडई i20 के 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मॉडल की कीमत 6,79,900 रुपये से लेकर 9,69,900 रुपये तक जाती है.इसके अलावा इसके 1.0 लीटर टर्बो GDi मॉडल की कीमत 8,79,900 रुपये से लेकर 11,17,900 रुपये तक जाती है.तो वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 8,19,900 रुपये से लेकर 10,59,900 रुपये तक है.
इंजन ऑप्शन
इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है. इसके अलावा ये इंजन मैन्युअल, MT, IVT, IMT और DCT गियर बॉक्स से लैस है.परफॉरमेंस के मामले में इसके तीनों इंजन इम्प्रेस करते हैं. पावर, हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और कम्फर्ट के लिहाज से यह कार निराश नहीं करती. खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की नई i20 का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, honda jazz, Tata Altroz, और Volkswagen Polo जैसी कारों से है, इस समय Baleno ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है लेकिन नई i20 के आ जाने से बलेनो की बिक्री पर असर पड़ सकता है. अगर आप एक ऐसी प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें स्टाइल, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन हो तो आप नई i20 के बारे में विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
7 Seater Cars: ये 7 सीटर कारें अगले साल भारतीय बाजार में दे सकती हैं दस्तक, जानें इनके इंजन और फीचर्स
मारुति सुजुकी एक बार फिर करेगी डीजल सेगमेंट में एंट्री, इसलिए बंद की थी इस इंजन की कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI