Hyundai i20 Car on EMI: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं. कुछ लोग बजट न होने के चलते ये कारें नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप कम बजट में किसी कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको Hyundai i20 के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कार भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है.
Hyundai i20 उन लोगों के लिए एक शानदार कार है, जो स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन पैकेज चाहते हैं. हुंडई i20 के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 4 हजार रुपये है. अगर आप इसके बेस वेरिएंट को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन-रोड कीमत और EMI की डिटेल यहां देख सकते हैं.
कितने लाख के डाउन पेमेंट पर मिलेगी Hyundai i20?
Hyundai i20 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 8 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को एक लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 7 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप इस लोन को तीन साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 22 हजार रुपये के EMI की किस्त भरनी होगी.
ऐसे में आप बैंक को कुल 9 लाख 90 हजार रुपये के करीब भुगतान करेंगे. यह लोन आपको 8.8 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा. लोन और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक पर निर्भर करती है.
हुंडई की इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एस्टा और एस्टा (ओ) ट्रिम्स में 10.25 इंच की यूनिट मिलती है. इसके अलावा 50 कनेक्टेड फीचर्स के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट, क्रूज कंट्रोल, एयर क्वॉलिटी इंडीकेटर के साथ ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स दिए गए हैं.
Hyundai i20 में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
इसके अलावा Hyundai i20 में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, रिअर एसी वेंट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लू एंबियट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जंग पैड, पडल लैंप दिया गया है. हुंडई की इस कार में ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रिअरव्यू मिरर, एयर प्यूरीफायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
Auto Expo 2025: एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 567 km, कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BYD Sealion 7
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI