Hyundai i20 Facelift Global Debut: हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जानें कब होगी भारत में एंट्री!
Upcoming Hyundai Car: भारत में भी कुछ महीनों बाद इसकी लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है. यहां इसका मुकाबला टाटा अलट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी गाड़ियों से होगा.
Hyundai i20 Facelift: हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार आई20 को ग्लोबल डेब्यू कर दिया. जिसे जल्द ही यूरोपियन मार्केट में में बिक्री के लिए उतार दिया जायेगा. वहीं खबरों के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कार को जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है. नई आई20 में क्या कुछ बदलाव किये गए हैं, इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या कुछ बदला?
ये हुंडई आई20 की तीसरी जेनरेशन कार है. कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किया, बस इसके बंपर और ग्रिल पर हल्के ट्वीक्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके साइड पर दो बड़े तीर जैसी लाइन देखने को मिलती हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट को ब्लैक फिनिश के साथ थोड़ा सा चौंड़ा दिखाने की कोशिश की गयी है. वहीं इसके लोअर वेरिएंट में 16 इंच और हायर वेरिएंट में 17 इंच नए अलॉय व्हील दिए गए हैं.
फीचर्स
नयी आई20 में सबसे बड़ा बदलाव इसमें एडीएएस फीचर देकर किया गया है, जिसमें लेन असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग फीचर दिया गया है. वहीं यूरोपीय बाजार के लिए हेडलैंप्स को आल एलईडी यूनिट के साथ बिना बदलाव के ही रखा गया है. इसके अलावा, हुंडई के लोगो की जगह में बदलाव करके इसे ग्रिल से हटाकर नयी 2D डिजाइन के साथ बोनट के बेस पर शिफ्ट कर दिया गया है.
इंजन
यूरोपियन बाजार के लिए इस कार को 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसके साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है, के साथ ही जारी रखा गया है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑफर किया गया है.
भारत में कब होगी लॉन्चिंग और किससे होगा मुकाबला?
हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को अभी ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. वहां इसकी शुरुआत होते ही भारत में भी कुछ महीनों बाद इसकी लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है. लॉन्चिंग के बाद घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टाटा अलट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी गाड़ियों से होगा.