Know Your Car: बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ आती है हुंडई की ये हैचबैक कार, मिलते हैं शानदार फीचर्स
इसका मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो से होता है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी वर्जन का भी विकल्प मौजूद है.
Hyundai i20: देश में अलग अलग प्राइस और अलग अलग सुविधाओं के साथ ढेर सारे हैचबैक कारों के मॉडल मौजूद हैं. अगर आप भी एक नई हैचबेक खरीदने वाले हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी कार के बारे में जो ढेर सारी आधुनिक फीचर्स से लैस है. हम बात कर रहे हैं हुंडई की i20 के बारे में, तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत.
वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
हुंडई आई 20 बाजार में चार ट्रिम्स में मौजूद हैं, जिसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) शामिल हैं. यह कार दो डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस मौजूद है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, फेयरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे, फेयरी रेड टर्बो शामिल हैं.
डाइमेंशन
इस 5 सीटर हैचबैक कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1775mm और ऊंचाई 1505 mm है और इसके व्हीलबेस की लंबाई 2580mm है.
इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई i20 फिलहाल दो इंजनों के विकल्प में मौजूद है. जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 83PS की पॉवर जेनरेट करता है और एक 120PS की पॉवर जेनरेट करने वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और एक 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. हाल ही में इसके एक अन्य 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प को बंद कर दिया गया है.
फीचर्स
हुंडई i20 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक सनरूफ भी मिलता है. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) मिलता है.
कीमत
हुंडई i20 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 11.88 लाख रुपये तक जाती है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो से होता है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी वर्जन का भी विकल्प मौजूद है.