Hyundai i20 N-Line: भारत में लॉन्च हुई नई 2023 हुंडई i20 एन लाइन, 9.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
इसमें पहले वाले ही 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन को जारी रखा गया है, जो 120PS पॉवर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक मैनुअल और एक DCT का विकल्प मिलता है.
2023 Hyundai i20 N Line Launched: हुंडई ने भारत में एक नई 2023 i20 एन- लाइन मॉडल को लॉन्च कर दिया है और एक दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो DCT गियरबॉक्स के लाइनअप में हो गया है. नए मैनुअल ट्रांसमिशन नया को पुराने iMT ट्रांसमिशन से रिप्लेस कर दिया गया है.
डिजाइन और फीचर्स
इस कार के अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें नए एलईडी हेडलैंप और अपडेटेड ग्रिल डिज़ाइन भी दिया गया है. साथ ही इसमें कई जगहों पर, एन ब्रांडिंग के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हुंडई ने इस कार में अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी डिस्क ब्रेक और ऑटोमेटिक पॉल हेडलैम्प सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित 35 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जबकि इसके इंटीरियर में एन लोगो के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एन लोगो के साथ लेदर सीट्स, लेदर कवर्ड गियर शिफ्टर और रेड एंबियंट लाइटिंग दी गई है. साथ ही एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर 7 स्पीकर बोस सिस्टम, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, 127 एंबेडेड वीआर कमांड, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट, सी-टाइप चार्जर आदि दिए गए हैं. हुंडई ने रेंज में एक नए एबिस ब्लैक कलर को भी शामिल किया है.
इंजन और कीमत
इसमें पहले वाले ही 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन को जारी रखा गया है, जो 120PS पॉवर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक मैनुअल और एक DCT का विकल्प मिलता है. इसे दो ट्रिम N6 और N8 में पेश किया गया है, जिनकी कीमत MT के लिए 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप-एंड DCT वेरिएंट के लिए 12.3 लाख रुपये तक जाती है. आई 20 एन लाइन फिलहाल भारत में एकमात्र ऐसी हॉट हैचबैक है, जो बिना किसी प्रतिस्पर्धा के अच्छी फैन फॉलोइंग के साथ काफी सफल रही है. अब इसमें एक मैनुअल ट्रांसमिशन का जुड़ना भी काफी उत्साहजनक है, जो एन लाइन की अपील को बढ़ाता है. फिलहाल कंपनी के एन लाइन ब्रांड में वेन्यू एन लाइन और नई आई20 एन लाइन जैसी कारें ही शामिल हैं.