(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai i20 N Line स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत
Hyundai की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने भारत में ग्लोबल लेवल की एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स को पेश करना जारी रखा है और आई20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइल को पेश करेगी.
साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी Hyundai ने भारत में i20 का नया वेरिएंट N Line भारत में लॉन्च कर दिया है. ये तीन ट्रिम्स N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में लॉन्च की गई है. इसे कंपनी ने 9.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में उतारा है, जबकि इसके टॉप-लाइन मॉडल के लिए आपको 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. इस हैचबैक कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
Hyundai i20 N Line के इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक लुक दिया गया है, लेकिन एन लोगो, रेड एक्सेंट और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक नया सीट अपहोल्स्ट्री, एक नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग और एक नया लेदर गियर नॉब मिलता है. DCT ऑटोमैटिक वर्जन में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. फीचर्स लिस्ट i20 मानक से ली गई है, जबकि एक सनरूफ अब N लाइन i20 प्लस कनेक्टेड तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 OTA मैप अपडेट आदि के साथ मानक है.
दमदार है इंजन
Hyundai i20 N Line में मुख्य आकर्षण परफॉर्मेंस बिट है. इंजन 120bhp 1.0 टर्बो पेट्रोल के साथ अपरिवर्तित है जबकि गियरबॉक्स भी एक iMT क्लचलेस मैनुअल या DCT ऑटोमैटिक है. जो बदल गया है वह स्पोर्टियर एक्जॉस्ट नोट और सस्पेंसन है जिसे एक स्पोर्टियर ड्राइविंग अनुभव के लिए अपग्रेड किया गया है. ऑल राउंड डिस्क ब्रेक भी हैं इसलिए ब्रेकिंग में सुधार हुआ है.
Tata Altroz i-Turbo से होगा मुकाबला
Hyundai i20 N Line का भारत में टाटा अल्ट्रोज आई टर्बो से मुकाबला होगा. ये एक प्रीमियम हैचबैक कार है. Tata Altroz i-Turbo के बेस मॉडल XT ट्रिम की कीमत 7.73 लाख रुपए है. वहीं मिड प्लेस्ड XZ ट्रिम की कीमत 8.45 लाख रुपए है. इसके टॉप मॉडल XZ+ ट्रिम की कीमत 8.85 लाख रुपए तक है. रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से iTurbo ट्रिम्स 60,000 रुपए ज्यादा महंगा है. इस कार में 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर देता है. इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. नए वेरिएंट में 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
ये भी पढ़ें
आपको अपनी पंसदीदा कार की डिलीवरी मिलने में हो सकती है देरी, जानें क्या है कारण
Kia Seltos X Line भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ शानदार है लुक