(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai i20: अब हुंडई आई 20 खरीदने के लिये चुकानी होगी ज्यादा रकम, देखें सभी वेरिएंट के नए दाम
कीमतों में बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने i20 टर्बो वेरिएंट के 6-स्पीड iMT यूनिट को डिसकंटिन्यू कर दिया है. अब इसकी जगह टर्बो वेरिएंट को डुअल-क्लच (DCT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.
Hyundai i20 Price Hike: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने देश में अपनी i20 हैचबैक की कीमतों में इजाफा कर दिया है. यह बढ़ोत्तरी 21,500 रुपये तक की गई है. कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाएं हैं.
कितनी बढ़ी हैं हुंडई आई20 की कीमते
Hyundai ने अपनी i20 के Turbo की कीमत में 21,500 रुपये और N Line वेरिएंट की कीमत में 16,500 रुपये का इजाफा हुआ है. इस कार के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत में 11,500 रुपये की वृद्धि की गई है. जबकि इसके Asta और Asta (O) वेरिएंट के दाम में 16,600 रुपये का इजाफा हुआ है.
कीमतों में इस बदलाव के बाद Hyundai i20 की कीमत एक्स शोरूम अब 7.19 लाख रुपये से 11.68 लाख रुपये के बीच हो गई है.
एन लाइन वैरिएंट की कीमतें भी बढ़ीं
कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब Hyundai की i20 N लाइन के N6 iMT वैरिएंट की नई कीमत 10.16 लाख रुपये हो गई है. जबकि इसका टॉप-स्पेक N8 DCT डुअल टोन वैरिएंट 12.27 लाख रुपये में उपलब्ध है.
बंद हुआ हुंडई आई20 टर्बो आईएमटी वेरिएंट
कीमतों में बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने i20 टर्बो वेरिएंट के 6-स्पीड iMT यूनिट को डिसकंटिन्यू कर दिया है. अब इसकी जगह टर्बो वेरिएंट को डुअल-क्लच (DCT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. i20 N लाइन में iMT गियरबॉक्स मिलता है.
कैसा है i20 N Line का लुक?
Hyundai i20 N Line के लुक की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, फ्रंट स्प्लिटर पर लाल इंसर्ट, रैप-अराउंड टेल-लैंप, डिफ्यूज़र, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, साइड स्कर्ट, स्कल्प्टेड हुड और N लाइन की बैजिंग भी मिलती है. इसके साइड प्रोफाइल में 16-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील और ORVMs दिए गए हैं.
कैसा है इंजन?
Hyundai i20 में दो इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें एक 83hp/114.7Nm के आउटपुट वाला 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक 120hp/172Nm के आउटपुट वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट मिलता है.