Price Hike on Hyundai Cars in 2024: होंडा कार्स इंडिया नई साल यानि जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने इसकी वजह बढ़ती इनपुट लागत बताई है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए, ये जापानी ऑटोमेकर अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने जा रही है. हुंडई इंडिया ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि कंपनी किस मॉडल पर कितनी कीमत की बढ़ोतरी करेगी है. इसका खुलासा होना अभी बाकी है. 


हुंडई एलिवेट कीमत 


होंडा ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एलिवेट के साथ, घरेलू बाजार के सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन वाले सेगमेंट में एंट्री की है. इसे सितंबर में 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. 


बाजार में मौजूद हैं ये मॉडल 


मौजूदा समय में कंपनी घरेलू बाजार में तीन मॉडल की बिक्री करती है, जोकि अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, 5वीं जेनरेशन होंडा सिटी (जो सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध है) और एलिवेट एसयूवी है. 


हुंडई कार सेल्स रिपोर्ट 


नवंबर में, होंडा ने घरेलू बाजार में 8,734 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 7,051 यूनिट्स के मुकाबले 22 फीसद ज्यादा है. जिसकी वजह त्योहारी सीजन में एलिवेट की मांग में बढ़ोतरी भी रही. 


ये कंपनियां भी कर चुकी हैं ऐलान 


वहीं दूसरी तरफ अन्य ऑटोमेकर जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ऑडी इंडिया ने भी, नई साल की शुरुआत में ही अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. 


यह भी पढ़ें- Hyundai Ioniq 5 ईवी के मालिक बने शाहरुख खान, कंपनी ने डिलीवर की कार!


क्या है गाड़ियों में मिलने वाला ADAS सिस्टम ... कैसे करता है काम और क्या हैं इसके फायदे? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI