Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई एंट्री, जानें किन खूबियों से लैस हैं ये SUVs
Hyundai Creta Rivals: हुंडई अल्कजार और क्रेटा से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों से होता है.
Hyundai India Cars: हुंडई इंडिया ने अपनी क्रेटा और अल्कजार के सेगमेंट को बढ़ाते हुए, इन गाड़ियों के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया. हुंडई क्रेटा एडवेंचर स्पेशल एडिशन एसएक्स पेट्रोल मैनुअल और एसएक्स(ओ) पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट को 15.17 लाख रुपए और 17.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है.
कीमत
वहीं दूसरी तरफ हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जोकि प्लैटिनम पेट्रोल मैनुअल, प्लैटिनम डीजल मैनुअल, सिग्नेचर (ओ) पेट्रोल डीसीटी और सिग्नेचर (ओ) डीजल आटोमेटिक हैं. इनकी कीमत क्रमशः 19.04 लाख रुपए, 20 लाख रुपए, 20.64 लाख रुपए और 21.24 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है.
डिजाइन
इस नए एडवेंचर एडिशन में कुछ खास फीचर्स की पेशकश की गयी है. जिनमें सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम दिया गया है, जो हाल ही में हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर में भी पेश किया गया था. दोनों स्पेशल वरिएंट के एक्सटेरियर को ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल्स के साथ पेश किया गया है. जिसमें फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर लोगो और 'एडवेंचर' वेरिएंट का बैज शामिल है. इसके अलावा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स में फॉग लैंप हाउसिंग, फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट, 17 इंच अलॉय व्हील और विंग मिरर भी दिया गया है, जो एसयूवी को स्पोर्टी लुक देने का काम करता है.
कलर ऑप्शन
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन ब्लैक सी-पिलर ट्रिम के साथ, जबकि अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन में ब्लैक टेलगेट गार्निश देखने को मिलती है. दोनों गाड़ियां रेंजर खाखी कलर स्कीम के साथ-साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक और टाइटन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. क्रेटा का स्पेशल वेरिएंट डुअल-टोन पेंट ऑप्शन के साथ, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, जबकि अल्कज़ार को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन- टाइटन ग्रे, रेंजर खाखी और एटलस व्हाइट में उतारा गया है.
इंटीरियर
केबिन की बात करें तो, क्रेटा और अलकज़ार के एडवेंचर एडिशन में सीटों पर सेज ग्रीन इंसर्ट, सिलाई और पाइपिंग के साथ, एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गयी है. सागा ग्रीन इंसर्ट स्विच और एसी वेंट पर भी मौजूद हैं. दोनों मॉडल सिल्वर फ़ुट पैडल और खास मैट के साथ पेश किये गए हैं.
इंजन
पावरट्रेन के तौर पर हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क देता है. वहीं अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन दो इंजन ऑप्शन- पहला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और दूसरा 1.5L डीजल इंजन जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इनसे होता है मुकाबला
हुंडई अल्कजार और क्रेटा से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों से होता है.