Hyundai Inster Vs Tata Punch EV: हुंडई ने कुछ ही दिनों पहले अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है. ये इलेक्ट्रिक कार जल्द ही मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसके भारत में लॉन्च होने की पुष्टी नहीं की गई है. वहीं हुंडई इंस्टर ईवी आने के बाद टाटा पंच ईवी को सीधा टक्कर देने वाली है. जानकारी के अनुसार ये कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक रही हुंडई कैस्पर का इलेक्ट्रिक वर्जन है. आइए जानते हैं हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार और टाटा पंच ईवी में क्या है अंतर.


पावरट्रेन में कितना है अंतर


हुंडई इंस्टर और टाटा पंच दोनों गाड़ियां स्टैंडर्ड और लॉन्ग जैसे दो वर्जन में आती हैं. हुंडई इंस्टर ईवी का स्टैंडर्ड वेरिएंट एक ताकतवर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 96 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. दूसरी तरफ टाटा पंच ईवी के स्टैंडर्ड वर्जन में 79 बीएचपी की पावर के साथ 114 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है जो हुंडई इंस्टर से काफी कम है.


चार्ज होने में कितना लगता है समय


हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार में ज्यादा मजबूत AC चार्जर दिया गया है. ये 11kW क्षमता को सपोर्ट करने में सक्षम है. जानकारी के अनुसार इस कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट को फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है. दूसरी ओर टाटा पंच ईवी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. पंच ईवी में कंपनी ने 3.3kW और 7.2kW क्षमता वाले चार्जर उपलब्ध कराए हैं. कितनी मिलती है रेंज


टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 421 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं दूसरी तरफ हुंडई इंस्टर ईवी एक बार चार्ज होने पर 355 किमी की दौड़ लगा सकती है.


आधुनिक फीचर्स


अब इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स पर नज़र डालें तो टाटा पंच ईवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मौजूद है जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है. इस कार में कनेक्टेड कार तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है.


हुंडई इंस्टर ईवी के फीचर्स तो फिलहाल नहीं दिए गए हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस कार को लेवल 2 ADAS सिस्टम के साथ मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार में लोगों को ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट के साथ पार्किंग कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट रियर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Tyre: गाड़ी में कौन सा टायर होता है बेस्ट, ट्यूबलेस या नॉर्मल, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI