Hyundai Inster EV: हुंडई इंस्टर ईवी से उठा पर्दा, टाटा पंच ईवी को मिलेगी जबरदस्त टक्कर, जानें क्या हैं खूबियां
हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इंस्टर को किया पेश. 355 किमी की रेंज के साथ टाटा पंच ईवी से मुकाबला होगा. इस कार में वन-टच सनरूफ और 10.25 इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है.
Hyundai Inster EV: भारतीय बाजार में आजकल छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी देखने को मिलती है. इसी को देखते हुए हुंडई ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने अपनी नई ईवी हुंडई इंस्टर को पेश किया है जो कंपनी की ही हुंडई कैस्पर पर आधारित है. वहीं यह कार टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी जो फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे चर्चित और सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है. हुंडई इंस्टर ईवी का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. हालांकि इसका साइड व्यू कैस्पर से काफी मिलता जुलता है.
कैसे हैं फीचर्स
अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो हुंडई ने इसके फ्रंट-एंड में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और पिक्सेल-ग्राफिक टर्न सिग्नल दिए गए हैं. वहीं इस कार के टॉप-एंड वैरिएंट में 17-इंच के व्हील हैं जो एक छोटी कार में पहले नहीं देखने को मिलते थे. इतना ही नहीं हुंडई इंस्टर ईवी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग और वन-टच सनरूफ, 64 कलर एलईडी एम्बिएंट लाइट्स जैसे आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
पॉवरफुल इंजन
हुंडई इंस्टर ईवी को कंपनी ने 42kWh और 49kWh बैटरी विकल्पों के साथ उतारा है. इस कार के बेस वेरिएंट में 71.1 किलोवाट का मोटर दिया गया है जो 97 पीएस की पॉवर और 147 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरे मॉडल में 84.5 किलोवाट का मोटर फिट है जो 115 पीएस की पॉवर के साथ 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा रेंज की बात की जाए तो एक बार फुल चार्ज होने पर हुंडई इंस्टर ईवी 355 किमी तक की दौड़ लगा सकती है यानी इसमें 355 किमी की जबरदस्त रेंज दी गई है. इसके अलावा बैटरी चार्ज करने के लिए फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से यह कार महज 10 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार में वी2एल यानी वीइकल टू लोड का फंक्शन भी दिया गया है.
कब होगी लॉन्च
जानकारी के अनुसार हुंडई अपनी नई इंस्टर ईवी को पहले कोरिया में लॉन्च करेगी. उसके बाद यह कार यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया पैसिफिक में उतारी जाएगी. हुंडई कैस्पर के मुकाबले यह कार कई देशों तक पहुंचने वाली है. लेकिन अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Skoda Slavia Variants: स्कोडा स्लेविया में नया अपडेट, एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 94 हजार रुपये की कटौती