Hyundai Inster EV: इतनी होगी हुंडई इंस्टर ईवी की कीमत, 355 किमी की रेंज है लुक बेहद स्टाइलिश
हुंडई इंस्टर ईवी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है. इस कार को कंपनी ने हालही में पेश किया है. अब इस कार की कीमतों का भी खुलासा हुआ है. इस कार की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
Hyundai Inster EV: हुंडई ने कुछ ही दिनों पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इंस्टर ईवी से पर्दा उठाया था. अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का भी खुलासा हुआ है. वहीं यह कार अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी. हालांकि इस कार से पहले कंपनी क्रेटा ईवी को देश में लॉन्च कर सकती है. वहीं हुंडई इंस्टर ईवी में आपको करीब 355 किमी की रेंज मिल जाती है. वहीं इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है.
इतनी होगी कीमत
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया के बाजार में हुंडई इंस्टर इंस्पिरेशन वेरिएंट की कीमत करीब 18.99 लाख रुपये होगी. वहीं इस कार के सनरूफ वेरिएंट की कीमत करीब 24.1 लाख रुपये तक होगी. इसके अलावा इस कार के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 20 लाख से 27 लाख रुपये तक जाएगी. वहीं यह इलेक्ट्रिक कार अगले 24 महीनों में देश में लॉन्च की जा सकती है.
यूनिक डिजाइन
हुंडई इंस्टर ईवी का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश और यूनिक दिया गया है. इस कार में नया बोर्ड स्टाइल बंपर के साथ स्किड प्लेट मौजूद है. इसके अलावा इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, टर्न सिग्नल्स के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार में 15 इंच के स्टील व्हील के साथ 15 इंच अलॉय और 17 इंच अलॉय व्हील्स का भी ऑप्शन दिया गया है.
शानदार फीचर्स
अब हुंडई इंस्टर ईवी के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एयरबैग भी मौजद रहेगा.
दमदार रेंज
जानकारी के मुताबिक हुंडई इंस्टर ईवी एक बार फुल चार्ज में करीब 355 किमी की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसमें फॉस्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है. इसकी मदद से यह कार 10 फीसदी से 80 फीसदी तक महज 30 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसके अलावा यह कार 42 और 49 किलोवॉट जैसे विकल्पों के साथ बाजार में उतारी जाएगी. वहीं इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Tata Curvv EV का टीजर जारी, लंबी रेंज के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स