Hyundai Ioniq 5: देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इसी के साथ इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल्स की लगातार एंट्री हो रही है. इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स बाजार में सबसे अग्रणी है. लेकिन अब एमजी, हुंडई के साथ महिंद्रा और अन्य कंपनियों ने भी अपने मॉडल्स को बाजार में उतारना शुरू कर दिया है. हाल ही में हुंडई मोटर ने देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को लॉन्च किया है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के लिए पहले दो महीनों में ही कंपनी को 650 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. हुंडई अपनी आयोनिक 5 को स्थानीय तौर पर असेंबल करेगी, जिस कारण इस कार की कीमत किआ ईवी6 के मुकाबले करीब 16 लाख रुपये तक कम है. EV 6 की भारत में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 61 लाख रुपये है, जबकि आयोनिक 5 की एक्स शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है. 


बैटरी और रेंज


हुंडई आयोनिक 5 के बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 72.6kWh का बैटरी पैक मिलता है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 631km की ARAI प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. इस कार में केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 350kW के डीसी चार्जर के जरिए  10% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट लगते हैं. इसमें पिक्सलेटेड डिजाइन हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स मिलती हैं. 


कैसे हैं फीचर्स


इस कार में 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. यह कार एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन के साथ  ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल जैसे तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है. इस कार डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, ADAS लेवल 2, पावर सीटें, छह एयरबैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड केवल 7.6 सेकंड में हासिल कर सकती है.  


किआ EV6 से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला किआ EV6 से होता है  5 सीटर Kia EV6 एसयूवी की कीमत 60.95 - 65.95 लाख रुपये है, यह 2 वेरिएंट और 1 ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज सीएनजी, सनरूफ और डुअल-सिलेंडर तकनीक से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI