(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Ioniq 6: हुंडई आयोनिक 6 को यूरो NCAP ने माना सबसे सुरक्षित कार, दी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
हुंडई आयोनिक 6 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स के साथ, सीट बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड असिस्टेंस, और बेल्ट प्री-टेंशनर जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Ioniq 6 Safety Rating: वाहन निर्माता कंपनियां दिन प्रतिदिन अपनी कारों में सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर होती जा रही हैं. साथ ही साथ लोगों में भी गाड़ियों में सुरक्षा को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है. कुछ समय पहले ही गाड़ियों के लिए सेफ्टी रेटिंग जारी करने वाली संस्था यूरो एनसीएपी ने हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 को क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना है और इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान किया है. यानि यदि आप भी एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आप इस कार को चुन सकते हैं.
ऑटो एक्सपो में हुई है शोकेस
हुंडई मोटर ने देश में हाल ही में आयोजित हुए मेगा इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इस कार को शोकेस किया है, जिसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस कार के अगले कुछ समय में भारतीय बाजार में दिखने की उम्मीद है. इस कार को कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसकी बिक्री दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे बाजारों में पहले ही की जा रही है.
कैसा रहा प्रदर्शन?
Hyundai Ioniq 6 ने यूरो क्रैश टेस्टिंग में एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 97 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 87 प्रतिशत, वलनरेबल रोड यूजर टेस्ट के लिए 66 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
ये हैं सेफ्टी फीचर्स
हुंडई आयोनिक 6 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स के साथ, सीट बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड असिस्टेंस, लेन असिस्ट सिस्टम और बेल्ट प्री-टेंशनर जैसी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
कैसा है पावरट्रेन?
Hyundai Ioniq 6 में एक 77.4 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो करीब 300hp की कंबाइंड पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार में 514 किलोमीटर प्रति चार्ज की WLTP प्रमाणित रेंज मिलती है. इस कार को अल्ट्रा-फास्ट चार्जर की मदद से 10 से 80 प्रतिशत तक मात्र के 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. अभी इस कार को भारत में आने में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन यूरोप के बाजारों में बिक रहे इस कार की मॉडल की कीमत करीब 47 लाख भारतीय रुपये के बराबर है.