Hyundai Ioniq 6: कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Electric Car) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस नई ईवी में दमदार पावरट्रेन के साथ ही 500 किमी से भी ज्यादा की रेंज मिल सकती है. इस न्यू जनरेशन कार का लुक और डिजाइन भी काफी फ्यूचरिस्टिक है. वहीं इस कार में कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हुए हैं जो कार को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाती है.


Hyundai Ioniq 6: बैटरी पैक


हुंडई की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 53kWh और 77kWh जैसे दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा. वहीं 53 किलोवाट की बैटी की मदद से ये ईवी एक बार फुल चार्ज पर करीब 420 किमी की रेंज प्रदान करेगी. वहीं 77 किलोवाट के बैटरी पैक की मदद से ये कार करीब 610 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं इस ईवी में रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है जिससे यह खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ लगा सकती है.


Hyundai Ioniq 6: डायमेंशन


अब इस कार के डायमेंशन की बात करें तो हुंडई Ioniq 6 की लंबाई 4855 एमएम, चौड़ाई 1880 एमएम और ऊंचाई 1495 एमएम है. साथ ही कार में 2950 एमएम का बड़ा व्हीलबेस भी उपलब्ध कराया गया है. इस ईवी में एलईडी हेडलैंप के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं.


Hyundai Ioniq 6: फीचर्स


हुंडई की इस नई ईवी के फीचर्स भी काफी जोरदार है. इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सूट भी मौजूद होगा जिसकी मदद से आपको सड़क पर सुरक्षा मिल जाती है. इतना ही नहीं कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, वार्निंग अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.


Hyundai Ioniq 6: कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई इस नई इलेक्ट्रिक कार को मार्च 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 50 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. ये बाजार में किआ ईवी6 (Kia EV 6) जैसी प्रीमिमय इलेक्ट्रिक कारों को सीधी टक्कर देगी.


Kia EV6 से होगा मुकाबला


किआ इंडिया की प्रीमिमय इलेक्ट्रिक कार ईवी6 मानी जाती है. इस कार में दमदार पावरट्रेन भी दिया गया है. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इसमें 192 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. इतना ही नहीं इस कार में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Indian Roadmaster Elite: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ गई ये नई बाइक, कीमत इतनी की आ जाएगी Fortuner


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI