Ioniq 5 Booking: हुंडई अपने नए मॉड्यूलर ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित अपने पहले बीस्पोक ईवी को जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी. नई Ioniq5 को भारत में असेंबल किया जाएगा और इसकी सबसे अधिक संभावना है कि यह एक सिंगल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी. इस कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी. 


इंटिरियर और एक्सटीरियर


Ioniq5 हुंडई के नए डिजाइन और लुक पर आधारित है और इसमें एलईडी हेडलैंप और सरफेसिंग सहित पैरामीट्रिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसके 20 इंच के व्हील्स भी अधिक रेंज के लिए एयरो ऑप्टिमाइज्ड हैं. जिससे इसमें काफी अधिक रेंज मिलने की उम्मीद है. हालांकि हम इसके फाइनल स्पेसिफिकेशन के खुलासा होने का इंतजार कर रहे हैं. इसकी लांचिग का समय भी करीब आ रहा है. Ioniq5 इस मामले में भी अलग होगी क्योंकि इसमें पूरी तरह कांच की छत है, जो कि एक सिंगल पीस में आएगी. साथ ही इसमें एक टिकाऊ इंटीरियर भी मिलेगा. इसमें बायो पेंट का उपयोग किया गया है. जबकि इसके इंटीरियर को इको-प्रोसेस्ड लेदर के साथ हेडलाइन फैब्रिक और कालीनों को भी टिकाऊ इंटिरियर से बनाया गया है. Ioniq5 में मूवेबल सेंटर कंसोल के साथ एक मॉड्यूलर इंटीरियर भी मिलेगा. जबकि इस ईवी के लिए फ्लैट फ्लोर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक ड्यूल स्क्रीन के साथ ढेर सारी नई टेक्नोलॉजी से लैस कई फीचर्स भी दिखने को मिल सकते हैं. 


कितनी मिलेगी रेंज?


Ioniq5 ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी बिक्री के लिए उपलब्ध पहली कार होगी और कोना के बाद भारत में कंपनी के लिए दूसरी ईवी होगी. कोना भारत की पहली ईवी एसयूवी थी. ग्लोबल मार्केट में, Ioniq5 58 kWh और 72.6 kWh के साथ दो बैटरी पैक के साथ आती है. जबकि भारत में इसके एकल मोटर लेआउट के साथ आने की संभावना है. रेंज की बात करें तो यह वास्तव में 400 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी. Ioniq5 भारतीय बाजार में BYD Atto3 और Volvo XC40 रिचार्ज EVs से मुकाबला करेगी. 


किससे होगा मुकाबला?


इस कार का मुकाबला वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा. इसमें एक 78 kWh का बैटरी पैक है जो अधिकतम 402bhp का पावर आउटपुट और 660Nm का टार्क पैदा करता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 418 kms की रेंज मिलती है. 150kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी पैक को 28 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- खरीदना है बढ़िया माइलेज वाला स्कूटर? तो ये हैं देश के टॉप 5 ऑप्शन, होंडा एक्टिवा भी लिस्ट में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI