नई दिल्ली: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी चुनिंदा कारों पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी BS4 और BS6 गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
Hyundai Santro
- डिस्काउंट: 55,000 रूपये तक
Hyundai Grand i10
- डिस्काउंट: 75,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Grand i10 Nios
- डिस्काउंट: 55,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Elite i20
- डिस्काउंट: 65,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Xcent
- डिस्काउंट: 95,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Creta
- डिस्काउंट: 115,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Verna
- डिस्काउंट: 90,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Elenatra
- डिस्काउंट: 2,50,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai Tucson
- डिस्काउंट: 2,50,000 रूपये तक (पेट्रोल और डीजल पर)
Hyundai की इन गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा. कंपनी अपने पुराने BS4 स्टॉक को भी क्लियर करने के लिए इस डिस्काउंट की मदद ले रही है. जबकि कुछ BS4 वाहनों को कंपनी BS6 में अपग्रेड भी कर चुकी है. ऐसे में यदि आप BS4 गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको अच्छा ख़ासा डिस्काउंट मिलेगा.
आ रही है नई क्रेटा
ऑटो एक्सपो 2020 में Hyundai ने फेसलिफ्ट Creta को पेश किया था और यह 17 मार्च को लॉन्च होने जा रही है. इस बार नई क्रेटा के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में काफी बदलाव किये गए हैं. इतना ही नहीं इसमें अब नया BS6 इंजन भी मिलेगा. नई क्रेटा में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे, इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे.
यह भी पढ़े
नई Hyundai Creta भारत में 17 मार्च को होने जा रही है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI