Hyundai Motors in Russia: ईटी ब्रांड इक्विटी की एक खबर के मुताबिक, साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर रूस में मौजूद अपने उत्पादन प्लांट को एक कजाख कंपनी को बेचकर, बाहर निकलने की तैयारी में है. कंपनी की रूस में मौजूद फैक्ट्रियों का सौदा अपनी लास्ट स्टेज पर है. जिसके लिए कंपनी रूसी गवर्नमेंट की तरफ से स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रही है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.


कंपनी ने कहा स्थिति स्पष्ट नहीं,अभी विचार चल रहा


वहीं खबर के मुताबिक, कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की बिक्री की प्रक्रिया जारी है लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि हुंडई रूस में अपने काम काज को पिछले साल मार्च में ही बंद कर चुकी है. जिसके बाद कंपनी इसके काफी पहलुओं पर विचार कर रही थी, जिसमें रूस को लेकर भविष्य की योजनाएं भी शामिल हैं. लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.


यूक्रेन से युद्ध का पड़ा असर


रूस और यूक्रेन की लड़ाई के चलते उत्पादों को बनाने में प्रयोग किये जाने वाले कई हाई-टेक पार्ट्स की शॉर्टेज होने लगी, जिसके चलते रूस में कई कंपनियों ने अपना उत्पादन करना बंद कर दिया.


कार बिक्री में टॉप पर थीं ये कंपनियां


हुंडई मोटर और किआ एक साथ सालाना लगभग 2,00,000 गाड़ियों के उत्पादन और बिक्री के साथ दुनिया के टॉप 10 सबसे बड़े वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल हैं, जो दुनियां में बनाये जाने वाली गाड़ियों का लगभग 4 प्रतिशत है.


युद्ध से पहले रूस में टॉप पर थीं ये तीन कंपनियां


वहीं रूस में युद्ध से पहले की बात करें, तो रेनॉ, हुंडई और और किआ की गाड़ियां बिक्री के मामले में टॉप तीन की लिस्ट में शामिल थीं. हालांकि अब ग्लोबल कंपनियों का निकलना जारी है. वहीं चाइनीज कंपनियां इनकी जगह लेने में लगी हुई हैं.


यह भी पढ़ें- टाटा की कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, 2 दिन शेष, जल्दी उठाएं फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI