कोरियाई ऑटोमेकर ह्युंडई और किआ, अमेरिका में 591,000 से अधिक वाहनों को वापस बुला रहे हैं ताकि एक ब्रेक फ्लूड रिसाव को ठीक किया जा सके जिससे इंजन में आग लगने की संभावना है.
यह रिकॉल 440,000 से अधिक किआ ऑप्टिमा सेडान के लिए है जो 2013 से 2015 के बीच खरीदी गई है, किआ सोरेंटो जो साल 2014 से 2015 के बीच ली गई हो. तो वहीं इसमें 2013 से 2015 तक 151,000 ह्युंडई सांता एफई एसयूवी भी शामिल हैं.
पिछले कुछ दिनों में कंपनी की गाड़ियों में ब्रेक फ्लूड लीकेज से इंजन में आग लगने की समस्याओं को लेकर ह्युंडई और किया मोटर्स को यूएस नैशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से चेतावनी और जांच का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच कंपनी ने यह कदम उठाना पड़ा है. बता दें कि किआ मोटर्स और ह्युंडई मोटर्स, दोनों का स्वामित्व एक ही कंपनी के पास है.
किआ की रिकॉल 15 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि ह्युंडई की 23 अक्टूबर से शुरू होगी. दोनों कंपनियों के डीलर्स लीक के लिए कंट्रोल यूनिट्स का निरीक्षण करेंगे और अगर कुछ जरूरत हुई तो बिना कार मालिक से पैसे लिए उसे बदलेंगे भी.
ह्युंडई और किआ की जिन गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उनमें ज्यादातर एसयूवी (SUV) कार ही हैं. ये गाड़ियां हैं- किया सोरेंटो एसयूवी, किया ऑप्टिमा सेडान और ह्युंडई सैंटाफे एसयूवी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI