Hyundai Electric Car: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है. कंपनी ने हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को मार्केट से गायब कर दिया है. साथ ही हुंडई इंडिया की वेबसाइट से भी इस इलेक्ट्रिक कार को हटा दिया गया है. हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक को कभी भी मार्केट में अपडेट करके नहीं उतारा और हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार थी, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया था.


क्रेटा ईवी की वजह से गायब हुई कोना इलेक्ट्रिक


ऐसा लग रहा है जैसे ही कार निर्माता कंपनी ने क्रेटा ईवी को मार्केट में लाने उतारने के बारे में सोच रही है, उसी के चलते कोना इलेक्ट्रिक को इंडियन मार्केट से वापस लेने का प्लान कंपनी ने बनाया है. कोना इलेक्ट्रिक की सेल में गिरावट आ रही थी, क्योंकि इस कार का इंटीरियर डिजाइन समय के साथ पुराना हो गया था और आज के समय में कारों में ये काफी बदल गया है.


2025 में आएगी Creta EV


हुंडई इंडिया ने कंफर्म किया है कि वो जनवरी 2025 में अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने जा रही है. ये कार क्रेटा का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन हो सकती है और ये कार कंपनी की तमिलनाडु फैक्ट्री में तैयार की जा सकती है. ये उम्मीद जताई जा रही है कि हुंडई की क्रेटा ईवी को कंपनी पहले लॉन्च करेगी, क्योंकि इस कार का ICE  वर्जन भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक रहा है.


क्रेटा ईवी की रेंज


हुंडई ने क्रेटा ईवी के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ये कार सिंगल चार्जिंग में करीब 400 से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यही रेंज आपको मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार eVX में भी देखने को मिल सकती है. मारुति की इलेक्ट्रिक कार करीब 550 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है.


क्रेटा ईवी की क्या है कीमत?


क्रेटा ईवी भारतीय बाजर में शामिल और लॉन्च होने वाली कई इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है. ये कार MG ZS EV, टाटा कर्व, मारुति सुजुकी eVX, BYD Atto 3 और महिंद्रा XUV400 की राइवल साबित हो सकती है. हुंडई की ये ईवी 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की कीमत के बीच आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Car Care Tips: ...तो खराब हो जाएगी आपकी कार? बदलते मौसम में इन बातों का रखें खास ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI