इस दिवाली Hyundai ने अपनी नई Kona Electric का माइल्ड अपडेट्स के साथ फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल में कंपनी ने कई बदलवा किए हैं. रिडिजाइन्ड ग्रिल लेस फ्रंट का यूज किया गया है. ये कार 16 कलर्स में से 8 कलर ऐसे हैं. जिनमें यह कार पहली बार मार्केट में अवेलेबल होगा.


कंपनी ने किए कई बदलाव
पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इसमें कई चेंज किए हैं. ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा लंबी है. वहीं इस कार के कैबिन में 10.25 इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ब्लू लिंक टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हाई एंड वेरियंट में किया गया है. कार में 8 इंच टचस्क्रीन स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है.


दो बैटरी ऑप्शन हैं अवेलेबल
हुंडई की इस कार में 39.2 kWh और 64kWh के दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं जो 136hp और 204hp पावर जेनेरेट करते हैं. यह इलेक्ट्रिक कार छोटी बैटरी के साथ 305 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 480 किमी की रेंज देती है. भारत में इस कार के 2019 मॉडल के दाम 23.9 लाख रुपये है. हांलाकि इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं है कि इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.


Tata Nexon EV से होगा मुकाबला
Hyundai Kona Electric का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon EV से होगा. टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी (Nexon EV) वर्तमान की सबसे सस्ती लॉन्ग-रेंज की इलेक्ट्रिक कार है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. 0 से100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को महज 9.9 सेकंड का वक्त लगेगा. स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगेगा. इस कार की बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Tata Nexon EV के XM वेरिएंट की प्राइस 13.99 लाख रुपये है. वहीं XZ+ 15.25 लाख और XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत अब 16.25 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


Hyundai i20 vs Tata Altroz: कौन सी हैचबैक कार है आपके लिए बेस्ट?

DIWALI 2020 : निसान इंडिया BS6 SUV किक्स पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, जानिए कितने का मिल रहा है फायदा

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI