Best Electric SUV: बेहद खास है Hyundai की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक SUV कार, मिलती है 480 किलोमीटर तक की रेंज
Best Electric SUV: पिछले दिनों हमें Hyundai की Ioniq 5 electric SUV कार कंपनी के हेडक्वॉर्टर में देखने को मिली. इस कार में बहुत कुछ खास है.
Best Electric SUV : Hyundai की कारों को भारत में लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी की Hyundai Venue इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसने इस कैटेगरी में टॉप पोजिशन हासिल की. कंपनी की इस सफलता की वजह उसका लगातार नए लुक और फीचर्स पर काम करना है. Hyundai की इसी तरह की एक खास कार है Ioniq 5 electric SUV. हालांकि इस कार की लॉन्चिंग को लेकर स्थिति साफ नहीं है. पिछले दिनों Hyundai India के हेडक्वॉर्टर में हमें इस कार को देखने का मौका मिला, जहां यह डिस्प्ले के लिए रखी गई थी. आइए जानते हैं कंपनी को यह कार भारत में लॉन्च करनी चाहिए या नहीं और इस कार में क्या है खास.
BEW प्लेटफॉर्म पर बनी इकलौती इलेक्ट्रिक SUV
Hyundai Ioniq 5 मिड साइज (मध्यम आकार) में इकलौती ऐसी EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) SUV है, जिसे BEW प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. नया प्लेटफॉर्म इसे अलग पैमाने पर ले जाता है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों में कम पुर्जे होते हैं और उनमें छोटे बाहरी हिस्से के नीचे लंबे व्हीलबेस होते हैं. हालांकि Hyundai Ioniq 5 में ऐसा नहीं है. यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तलुना में बड़ा लगता है. इसका इंटीरियर बड़ा और खुला हुआ लगता है.
शानदार है डिजाइन
डिजाइन के मामले में भी Hyundai Ioniq 5 बहुत आकर्षक है और ह्यूंडई की हर कार से बेहतर है. यह चकोर टेल-लैंप, फ्रंट बंपर पर विभिन्न कट व अलग तरह के पहियों के डिजाइन के साथ एक बड़े क्रॉसओवर की तरह लगता है. इसका इंटीरियर भी बेहद खास है. इसमें मूवेबल सेंटर कंसोल है, फर्श प्लैट है. आगे की सीट को इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट करने का फीचर भी इसमें दिया गया है. इसके डिजाइन में ईको बेस्ड मटीरियल्स का उपयोग किया गया है. इसके अलावा अंदर ड्राइवर के लिए 12 इंच का टचस्क्रीन और 12 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है.
480 किलोमीटर तक की मिलती है रेंज
अगर इसके इंजन की बात करें तो यह 58kWh और 72.6kWh मोटर के साथ दो वैरिएंट में आता है. इन दोनों ही मोटर की रेंज 470 से 480 किलोमीटर तक है. यह कार Tesla के Y मॉडल को टक्कर देती है. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 37 लाख रुपये के आसपास है.
दुनिया के कई देशों में है अच्छी डिमांड
वर्तमान में यह कार दुनिया के कई देशों में उपलब्ध है और वहां अच्छी डिमांड है. अगर भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती की जाती है तो ऐसी कार भारत में भी लॉन्च हो सकती है. इस कार की कीमत बेशक अधिक है, लेकिन यह कार एकदम अलग लगती और इसकी रेंज भी शानदार है. ह्यूंडई इसे Kona EV से ऊपर रखने के बारे में सोच सकती है.
ये भी पढ़ें