Coronavirus से लड़ाई को Hyundai ने भारत में शुरू किया वेंटीलेटर का उत्पादन
इससे पहले Hyundai India ने साउथ कोरिया से कोरोना टेस्टिंग किट मंगाई हैं. PM Care Fund और तमिलनाडु के सीएम रिलीफ फंड में भी योगदान दिया है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है. लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. वहीं देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. ऐसे संकट और संक्रमण की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा कई बड़ी कंपनियां भी कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सरकारों का साथ दे रही हैं. इसी कड़ी में Hyundai ने भी मदद को हाथ बढ़ाया है. Hyundai अपने तमिलनाडु स्थित कार प्लांट में अब वेंटीलेटर बनाएगा.
ग़ौरतलब है कि Hyundai भारत में अपने सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत Hyundai Motor India फाउंडेशन चलाता है. इसी फाउंडेशन के जरिए Hyundai ने पहले PM Care फंड और तमिलनाडु के सीएम रिलीफ फंड में अपना आर्थिक योगदान दिया था. इसके अलावा भी Hyundai का यह फाउंडेशन जरूरतमंद और गरीबों को खाने के लिए राशन उपलब्ध करा रहा है.
अब Hyundai फाउंडेशन ने आगे आकर मेडिकल क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए भी मदद करने की घोषणा की है. Hyundai के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु में सरकार से बातचीत के बाद अपने प्लांट में प्रोटोटाइप वेंटीलेटरों का इन-हाउस उत्पादन कर रही है. वहीं Hyundai का कहना है कि वह अन्य राज्यों के वेंटीलेटर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय निर्माताओं से बात कर रही है. वहीं Hyundai की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण भी मुहैया करा रहे हैं. गौरतलब है कि Hyundai ने पहले ही साउथ कोरिया से कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया है.
HMIF के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि हुंडई ने हमेशा ग्राहक सहायता में विश्वास किया है और अब सामुदायिक सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि Hyundai कोरोना वायरस संकट के खिलाफ इस लड़ाई में भारत का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि Hyundai ने ग्राहकों के वारंटी पीरियड को भी 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई नोएडा में धारा 144