नई दिल्ली: भारत में अब MPV (multi-purpose vehicle) गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है. टोयोटा इनोवा, महिंद्रा माराजो, मारुति ertiga और रेनो Triber जैसी गाड़ियों के आ जाने से यह सेगमेंट अब रफ़्तार पकड़ रहा है. ऐसे में अब हुंडई मोटर इंडिया भी अपनी नई MPV पर काम कर रही है. लगातार इस नए मॉडल के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.


Hyundai ने पिछले ऑटो एक्सपो में अपनी नई MPV Hexa Space का कांसेप्ट मॉडल पेश किया था. हालांकि, उस समय कंपनी ने अपनी इस योजना को टाल दिया. लेकिन हाल ही में आई मारुति सुजुकी XL6, Renault Triber और महिंद्रा मराजो के आने से MPV सेगमेंट ने रफ्तार पकड़ी है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Hexa में वेन्यू वाले इंजन को शामिल किया जा सकता है. इस समय वेन्यू पेट्रोल और डीजल में आती है. जो क्रमशः 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2021 में लॉन्च कर सकती है.


जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से इसके लॉन्च में अभी वक़्त सकता है. लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.


भारतीय बाजार में Hyundai ने हर बार ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही मॉडल्स लॉन्च किये हैं. हाल ही में कंपनी ने भारत में इलेंट्रा, Aura, वेन्यू, कोना और ग्रैंड आई10 नियोस को लॉन्च किया है. हुंडई की नई MPV का सीधा मुकाबला मारुति Ertiga और रेनो Triber से होगा मुकाबला.


यह भी पढ़ें 



Honda की इस लोकप्रिय कार पर मिल रहा है पूरे एक लाख रुपये का डिस्काउंट, आखिरी मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI