Hyundai Casper: हुंडई मोटर ने भारत में अपनी नयी एसयूवी के लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. Ai3 कोड नाम (कैस्पर) वाली ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार, हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस वाले प्लेटफार्म पर आधारित होगी. इसकी लॉन्चिंग से पहले हम आपको इसमें दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


हुंडई नयी एसयूवी लुक


कंपनी की ये नयी एसयूवी एआई3, हूबहू दक्षिण कोरिया में बिक्री की जा रही कैस्पर जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है. जिसमें एक सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRL के साथ पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल. इसमें स्क्वायर व्हील आर्च और 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं. जो इसके साइड प्रोफाइल में चार चांद लगाने का काम करेंगे. वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, इसमें टेल लैम्प्स का एक एडवांस सेट देखने को मिल सकता है. वहीं एआई3 का डिजाइन बॉक्सी और फंकी होने के साथ-साथ यूथफुल भी है. इसके चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल्स और फ्रंट में एक स्कफ प्लेट भी दिया जा सकता है.


हुंडई नयी एसयूवी फीचर्स


एआई3 के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो, इसमें भी फंकी थीम देखने को मिल सकती है. जिसमें नयी जेनरेशन वाला स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है. इसके सेंटर में फुल डिजिटल एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें नेविगेशन और ब्लू लिंक की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही 8 इंच का टचस्क्रीन भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इस एसयूवी में 301 लीटर का अच्छा बूट स्पेस भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें ADAS सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट कोलिशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.


हुंडई नयी एसयूवी इंजन


भारत में पेश होने वाली इस अपकमिंग एसयूवी कार में 1.2-L कप्पा VTVT पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार ग्रैंड i10 Nios और ऑरा में ऑफर किया जाता है. ये इंजन 81.8 hp की अधिकतम पॉवर और 113.8 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. 


टाटा पंच से होगा मुकाबला


हुंडई की इस नयी एसयूवी का मुकाबला घरेलू बाजार में बिकने वाली टाटा की 5 स्टर रेटिंग वाली कार टाटा पंच से होगा. इस कार की बिक्री 6 लाख रुपये से लेकर 9.47 लाख रुपये तक की कीमत में होती है.


यह भी पढ़ें- Kawasaki Vulcan S 2023: कहीं यही तो नहीं है वो बाइक, जिसका आप इंतजार कर रहे थे! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI