Hyundai Creta CNG: सीएनजी वेरिएंट में जल्द लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा, इन कारों से होगा मुकाबला
Upcoming CNG SUV Cars: कंपनी फिटेड सीएनजी किट पहले ज्यादातर हैचबैक कारों में ही दी जाती थी, लेकिन अब कार कंपनियां अपनी सेडान, एमपीवी, एसयूवी कारों में भी सीएनजी विकल्प की पेशकश कर रहीं हैं.
CNG SUV: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल के चलते सीएनजी कारों की डिमांड में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश करने में लगी हुई हैं. अब हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार क्रेटा को भी सीएनजी वेरिएंट में जल्द लॉन्च कर सकती है. आइये आपको इस कार के बारे विस्तार से जानकारी देते हैं.
हुंडई क्रेटा सीएनजी इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा में कंपनी 1.4L पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो 138 bhp की पावर और 242 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम हो सकता है. लेकिन सीएनजी वेरिएंट में इसके इंजन की पावर और टॉर्क में कुछ कमी देखने को मिले सकती है. साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प दिया जा सकता है.
हुंडई क्रेटा सीएनजी फीचर्स
हुंडई क्रेटा के सीएनजी वेरिएंट के फीचर्स में बदलाव किये जाने की कम उम्मीद है. इन्हे मौजूदा मॉडल की तरह ही बरकरार रखा जा सकता है. जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके साथ-साथ मौजूदा सेफ्टी फीचर्स जैसे छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी समान रखा जा सकता है.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई क्रेटा के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद, इसका मुकाबला टोयोटा हाई राइडर और सीएनजी किट के साथ ही जल्द लॉन्च होने वाली मारुति की ग्रैंड विटारा से होगा.
कीमत
इस कार की कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि, मौजूदा कार से इसकी कीमत 50,000-1,00000 की बढ़ोत्तरी के साथ पेश की जा सकती है.