टक्कर बराबरी की: Tata Punch से मुकबले के लिए हुंडई ला रही Ai3 CUV, ये हो सकते हैं फीचर्स
Hyundai Ai3 Car: हुंडई की आने वाली एआई3 अपने सेगमेंट की बेहतर कार साबित हो सकती है. वर्तमान में हुंडई भारतीय बाजार में वेन्यू और हुंडई क्रेटा जैसी बेस्ट सेलिंग कारों की बिक्री करती है.
Hyundai Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अगले साल अपनी नई एसयूवी (Ai3 CUV) को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. ये कार मार्केट में पहले मौजूद टाटा पंच, सिट्रोन सी3 निसान मैग्नइट और रिनॉल्ट काईगर जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी. हम आपको इस कार के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
हुंडई एआई3 एसयूवी
हुंडई की इस नई SUV कार Ai3 CUV (कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल) को, हुंडई ग्रैंड i10 निओस और हुंडई औरा वाले सामान प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. जिसपर कंपनी पहले ही न्यू कैस्पर माइक्रो SUV को तैयार कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अपने सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ पेश सकती है. जिससे इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद टाटा पंच, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होने की संभावना है.
हुंडई एआई3 इंजन
कंपनी अपनी Ai3 CUV कार में i10 निओस और ऑरा में दिए जाने वाले 1.2-L पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल करेगी. जो 6,000 rpm पर 83 PS की अधिकतम पावर और 4,000 rpm पर 114 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं इस कार के ट्रांसमिशन की बात करें तो, इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो (AMT) दिया जायेगा. इस सेगमेंट में हों रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए इस कार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट में पिछले 2 सालों से हर महीने कमोनियों की बिक्री लगभग 20,000 यूनिट तक पहुंच गई है. इस सेगमेंट में पहले से टाटा पंच और सिट्रोन C3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारें मौजूद हैं.
हुंडई एआई3 फीचर्स
इस नई एसयूवी में ग्रैंड i10 निओस और वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV में मिलने वाले फीचर्स जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक AC, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि देखने को मिल सकते हैं. कंपनी अपनी इस कार की सालाना बिक्री का लक्ष्य 50,000 यूनिट्स मानकर तैयारी कर रही है. पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए करीब 1,470 करोड़ रुपए का निवेश किया था.