Hyundai Kona Electric: हुंडई ने 800 से ज्यादा कोना इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकॉल, ये है बड़ी वजह
इस कार की बिक्री भारत में भी होती है, लेकिन इंडिया स्पेक मॉडल इस समस्या से प्रभावित है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
![Hyundai Kona Electric: हुंडई ने 800 से ज्यादा कोना इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकॉल, ये है बड़ी वजह Hyundai Motor announced to recall more than 800 Kona Electric cars due to some internal coolant leakage Hyundai Kona Electric: हुंडई ने 800 से ज्यादा कोना इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकॉल, ये है बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/b2f88e976b5786339b85991c1eb2df7e1672116159926551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Car Recall: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी की 853 यूनिट्स को रिकॉल करने एलान किया है. यह मामला अमेरिका का है. कंपनी का कहना है कि इन कारों के इलेक्ट्रिक पावर कंट्रोल यूनिट (EPCU) में आंतरिक लीकेज के कारण इस कार में पॉवर की कमी बंद होने की हुंडई कार रिकॉल, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक रिकॉल, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक रिकॉल इन अमेरिका, हुंडई इलेक्ट्रिक कार्स हो सकती है. कंपनी के अनुसार अभी तक इस दिक्कत के कारण किसी भी एक्सीडेंट की सूचना नहीं है. हालांकि कई रिपोर्ट्स इस कार में पॉवर नुकसान की पुष्टि करती हैं. कंपनी का कहना है कि इस मॉडल की सभी कारों की यह दिक्कत कंपनी के डीलरशिप पर फ्री में ठीक करके दी जाएंगी.
कौन से मॉडल्स हैं प्रभावित
इस दिक्कत से प्रभावित सभी कोना ईवी 2021 मॉडल ईयर की EPCU से संबंधित हैं. इन कारों में डीसी कनवर्टर हाउसिंग के सीलिंग में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. यह समस्या कुछ कंपोनेंट के प्रोडक्शन में भाप की सफाई की कमी के गलती की वजह से हुई थी.
क्या आती है समस्या?
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने कारों को रिकॉल करते हुए यह कहा है कि कारों के इंटरनल कूलेंट लीकेज के कारण मेन कंट्रोलर पर प्रभाव पड़ता है. इससे इस कार में लिमिटेड मोबिलिटी 'फेल सेफ' मोड स्टार्ट हो सकता है. जिससे गाड़ी में अचानक पावर की कमी या गाड़ी बंद होने की दिक्कत हो सकती है. इस दिक्कत के कारण ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्प्ले पर ड्राइवर को वार्निंग मैसेज दिख सकता है.
कब होगी रिकॉल?
कंपनी के अनुसार उसे इस संभावित समस्या का पता इस साल शुरूआती नवंबर में देखा गया. जिसकी टेस्टिंग के बाद कंपनी ने 9 दिसंबर को इन कारों वापस बुलाने का फैसला किया. हालांकि, कंपनी के डीलर्स को इस कार को वापस बुलाने के फैसले के बारे में आगामी 14 फरवरी तक सूचित नहीं किया जाएगा. कंपनी कार मालिकों को भी तभी रिकॉल की सूचना भेजेगी. इस कार की बिक्री भारत में भी होती है, लेकिन इंडिया स्पेक मॉडल इस समस्या से प्रभावित है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में शुरू होगी देश की अपनी NCAP कार क्रैश टेस्टिंग, जानिए क्या होंगे फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)