Hyundai Motor: दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी हुंडई मोटर ने आज बुधवार को एलान किया है कि उसकी भारतीय यूनिट, तालेगांव महाराष्ट्र स्थित ऑटोमेकर "जनरल मोटर्स" के संयंत्र को खरीदेगी.


हुंडई ने कहा है कि, चेन्नई शहर के बाहर अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी और तालेगांव संयंत्र के माध्यम से, कंपनी का लक्ष्य प्रति वर्ष दस लाख यूनिट्स की उत्पादन क्षमता हासिल करना है. कंपनी ने पिछले साल भारत में 552,511 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने जनरल मोटर्स के साथ हुए सौदे में मूल्य का उल्लेख नहीं किया.


आपको बता दें कि इसी साल मार्च में जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में संभावित रूप से भूमि, भवन और कुछ मैन्युफैक्चरिंग उपकरण हासिल करने के लिए एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए थे. कंपनी ने कहा कि वह 2025 में इस यूनिट को शुरू करने की योजना बना रही है.


कंपनी आगे कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए अग्रसर हैं, महाराष्ट्र के तालेगांव में मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का प्लान है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनसू किम ने एक बयान में कहा, 2025 में तालेगांव के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का काम शुरू होगा.


उन्होंने कहा कि हुंडई ने इस साल की शुरुआत में क्षमता विस्तार और इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के लिए तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक एमओयू साइन किया है.


वर्तमान समय में जनरल मोटर्स इंडिया (GMI) के तालेगांव प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.3 लाख यूनिट है.


“समझौते के पूरा होने पर कंपनी ने कहा,"हुंडई इंडिय ने इस साल की पहली छमाही में अपनी उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट से बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट कर ली है, जनरल मोटर्स इंडिया प्लांट की क्षमता वृद्धि हुंडई मोटर इंडिया के लिए प्रति वर्ष लगभग 1 मिलियन यूनिट का उत्पादन करने की नींव रखेगी.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी कर रही है नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर लाने की तैयारी, हाइब्रिड पावरट्रेन से होगी लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI