Hyundai Creta Facelift: भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, पेट्रोल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल की भी टेस्टिंग चल रही है, जिसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है, और इस साल के अंत में इसे पेश किया जा सकता है.
Hyundai Creta Facelift Bookings: 11 लाख की शुरुआती कीमत के साथ हाल ही में बाजार में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए कंपनी ने खुलासा किया है कि एसयूवी के पेट्रोल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की बहुत डिमांड है, जो कुल बुकिंग का क्रमशः 55 प्रतिशत और 40 प्रतिशत है. वहीं, अब तक प्राप्त ऑर्डरों में से 45 प्रतिशत ऑर्डर डीजल वेरिएंट के हैं. नई क्रेटा की अब तक 25,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. अपने मजबूत एसयूवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लाभ उठाते हुए, हुंडई को उम्मीद है कि ये मॉडल 2024 में उसकी कुल बिक्री में 65 प्रतिशत का योगदान देगा.
कीमत और वेरिएंट
प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में, नई क्रेटा के एंट्री-लेवल और टॉप-एंड वेरिएंट अब क्रमशः 13,000 रुपये और 80,000 रुपये ज्यादा महंगे हैं. अपडेटेड मॉडल लाइनअप में 19 वेरिएंट हैं और यह ग्राहकों के लिए 3 इंजन और 5 गियरबॉक्स ऑप्शंस में मौजूद है.
जल्द आएगा एन लाइन वेरिएंट
अपडेटेड क्रेटा के बाद, हुंडई 2024 के मध्य तक इसके स्पोर्टियर एन लाइन एडिशन को पेश करने वाली है. किआ सेल्टोस के GTX+ और X लाइन वेरिएंट के साथ मुकाबला करने के लिए नई क्रेटा एन लाइन 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी और इसमें 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. यह इंजन 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क आऊटपुट देने में सक्षम है. एन लाइन वेरिएंट में अंदर और बाहर दोनों तरफ खास 'एन लाइन' एलिमेंट होंगे, जो इसे रेगुलर क्रेटा से अलग करते हैं.
2025 में आएगी क्रेटा ईवी
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल की भी टेस्टिंग चल रही है, जिसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है, और इस साल के अंत में इसे पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह ईवी LF Chem से प्राप्त 45kWh बैटरी पैक से लैस होगी. अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX (48kWh और 60kWh) के लिए संभावित बैटरी पैक ऑप्शंस की तुलना में इस छोटी बैटरी को क्रेटा EV में ग्लोबल-स्पेक कोना EV से लिए गए इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें -