Hyundai Ioniq 5N: हुंडई मोटर कंपनी ने अपने हाई परफॉर्मेंस एन लाइन-अप के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 N को पेश कर दिया है. इस कार ने इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स में गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अपना ग्लोबल डेब्यू किया. इसमें रेगुलर आयोनिक 5 ईवी की तुलना में कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार यह हाई परफॉर्मेंस सेंट्रिक N ब्रांड के इलेक्ट्रिक मॉडल के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है.
इंटीरियर और एक्सटीरियर
नई हुंडई आयोनिक 5 में परफॉर्मेंस को बढ़ाने वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया गया है. इसमें रूफ स्पॉइलर, पिरेली पी-जीरो टायरों के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स, बम्पर के निचले हिस्से में एक लिप स्पॉइलर लो-स्लंग स्टांस, एन-ट्यून्ड ब्रेक सहित अन्य कई बदलाव किए गए हैं. इसके इंटीरियर में एन-ब्रांडेड एलिमेंट दिए गए हैं, जिनमें स्टीयरिंग व्हील, बकेट सीट, डोर स्कफ पैनल, मेटल पैडल शामिल हैं. इन्हें ट्रैक ड्राइविंग के लिए खास डिजाइन किया गया है.
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस
हुंडई आयोनिक 5 में एक बड़ा 84 kWh का बैटरी पैक है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ा है. यह पावरट्रेन 600 बीएचपी की कंबाइंड पॉवर जेनरेट करता है. एन ग्रिन बूस्ट के साथ इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर्स 21,000 आरपीएम तक घूमते हैं और 641 बीएचपी तक पॉवर जेनरेट कर सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि यह केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटे है. हालांकि अभी इसकी ड्राइविंग रेंज की घोषणा नहीं की गई है.
भारत में लॉन्च?
फिलहाल नई Ioniq 5 N EV को यूनाइटेड किंगडम में पेश किया गया है, जबकि इसे अगले कुछ महीनों में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद इसे अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसके भारत में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल की भारत में एक्स शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है.
किआ ईवी 6 से होता है मुकाबला
हुंडई आयोनिक 5 का मुकाबला किआ ईवी 6 से होता है, जिसमें एक 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें कंपनी 708 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें :- टाटा की नई कर्व एसयूवी की मिली पहली झलक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI