Hyundai Electric Car: पहली मेड इन इंडिया Hyundai EV होगी लॉन्च, 400-500 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
First Made In India Hyundai EV: अब देश में ही इलेक्ट्रिक कारों के बनने की संख्या बढ़ रही है. हुंडई मोटर इंडिया साल 2030 तक भारत में ही बनी हुई पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
![Hyundai Electric Car: पहली मेड इन इंडिया Hyundai EV होगी लॉन्च, 400-500 किलोमीटर की मिलेगी रेंज Hyundai Motor electric car first made in India EV launch in 2025 price range features Hyundai Electric Car: पहली मेड इन इंडिया Hyundai EV होगी लॉन्च, 400-500 किलोमीटर की मिलेगी रेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/fe998527d2ed78538873d6f038c14cac1714106109989707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai EV: हुंडई मोटर इंडिया भारत में बनाई हुई पहली इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. वहीं कंपनी का टारगेट साल 2030 तक पांच मेड इन इंडिया हुंडई ईवी को लॉन्च करना है. पहली मेड इन इंडिया हुंडई ईवी साल 2025 में भारतीय बाजार में कदम रखेगी. कोरिया की कार निर्माता कंपनी तमिलनाडु में चेन्नई के निकट कारों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी. साथ ही कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है.
हुंडई की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार
हुंडई मोटर इंडिया की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी हो सकती है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. हुंडई क्रेटा कंपनी के पॉपुलर मॉडल में से एक है. वहीं क्रेटा ईवी भी बेहतर साबित हो सकती है. इस कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 400 से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही डिमांड
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड देखने को मिल रही है. हुंडई के साथ ही किआ भी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करेगी. किआ सेल्टोस ईवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हुंडई और किआ दोनों ही कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही दमदार बैटरी पैक के साथ ये कार बाजार में आ सकती हैं.
मेड इन इंडिया ईवी की कीमत
हुंडई क्रेटा ईवी और किआ सेल्टोस ईवी दोनों ही कार 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की रेंज में आ सकती हैं. ये कार इंडियन मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों को दमदार टक्कर दे सकती हैं. भारतीय बाजार में इस समय टाटा, MG जैसी कई बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी 2 नई बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ बहुत कुछ होगा नया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)