नई दिल्ली:  कारों में एयरबैग्स स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में शामिल हो गये हैं. आप किसी भी कार का अगर बेसिक मॉडल भी खरीदते हैं तब भी आपको उसमे एक एयरबैग तो जरूर मिलेगा. कार कंपनियां से लगातार बेहतर सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही हैं. आने वाले समय में एयरबैग्स का स्टैण्डर्ड बदलने वाला है, कोरिया की काम निर्माता कंपनी हुंडई ने अपना नया सेंटर साइड एयरबैग डेवलप किया है. आइये जानते हैं किस तरह काम करता है यह साइड एयरबैग.


कैसे करता है काम


Hyundai ने नया सेंटर साइड एयरबैग ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच में होगा. दुर्घटना के दौरान यह ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को एक-दूसरे से टकराने और सिर में चोट लगने से बचाएगा. इतना ही नहीं अगर कार में फ्रंट पैसेंजर बैठा नहीं होगा, तो यह ऐक्सिडेंट के दौरान गाड़ी के राईट साइड से पड़ने वाले असर से ड्राइवर को सुरक्षित रखेगा. सेंटर साइड एयरबैग ड्राइवर की सीट में लगा फिट होगा.  कंपनी के मुताबिक नया एयरबैग दुर्घटना के के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के टकराने पर सिर में लगने वाली चोटों को 80 फीसदी तक कम करने में मदद करेगा.


यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन के आंकड़ों की के अनुसार ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के एक-दूसरे से टकराने या गाड़ी के इंटीरियर पैनल से चोट लगने पर सेकंडरी डैमेज का रेट इस समय 45 फीसदी है. ऐसे में सेंटर साइड एयरबैग काफी हद तक मदद करेगा.


एयरबैग कॉम्पैक्ट और हल्का


खास बात यह है कि Hyundai ने इस सेंटर साइड एयरबैग में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को लिए पेटेंट अप्लाई किया है. यह एयरबैग कॉम्पैक्ट और हल्का है इसका वजन अन्य अन्य प्रॉडक्ट से 500 ग्राम हल्का है. दुर्घटना के समय पैसेंजर के वजन को सपॉर्ट करने के लिए इस नए एयरबैग में टीथर नाम का एक इंटर्नल कम्पोनेन्ट दिया है. Hyundai को इस बात की पूरी उम्मीद है कि उनका नया सेंटर साइड एयरबैग गाड़ियों को और ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बना देगा.


अब देखना होगा कि Hyundai सबसे पहले किस कार में इस एयरबैग को शामिल करती है. इस समय Hyundai की गाड़ियों में सिंगल एयरबैग्स से लेकर 6 एयरबैग्स तक देखने को मिलते हैं.


यह भी पढ़ें 



नई Honda City भारत में 15 जुलाई को होगी लॉन्च, मिलेंगे कनेक्टेड फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI