Hyundai Alcazar Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस महीने अपनी 3-रो एसयूवी, अल्काजार की कीमतों को अपडेट किया है. इस 7-सीटर क्रेटा-बेस्ड एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत अब 16.77 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे सात वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जिसमें प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लैटिनम, प्लैटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) शामिल हैं. 


कितनी है नई कीमत


इस प्राइस अपडेट में अल्काजार के चुनिंदा डीजल वेरिएंट की कीमतों में एक समान 4,900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 16.77 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि 17.78 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर डीजल से चलने वाले वेरिएंट उपलब्ध हैं.


पावरट्रेन


हुंडई अल्काजार बाजार में दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. जिसे क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसके अलावा बाद वाले डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मौजूद है. 


हुंडई अल्काजार फीचर्स


इसकी फीचर लिस्ट में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. अन्य फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक वाइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ और एक डुअल कैमरा डैश कैम सेटअप शामिल हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- Best Selling Car: ये है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, लोगों को खूब पसंद आ रही है यह शानदार एसयूवी


Maruti Suzuki S-Presso: भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI