Hyundai Venue Price Hike: हुंडई ने बढ़ाई वेन्यू की कीमत, अब इतने रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे
Hyundai ने पिछले महीने ही ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग अब तक 50 हजार यूनिट्स के पार जा चुकी है.
Hyundai Venue SUV: यदि आप एक नई 5 सीटर कार खरीदने वाले हैं और आपको हुंडई की वेन्यू पसंद है, तो आपको इसे खरीदने के लिए अपना बजट थोड़ा और बढ़ाना होगा, क्योंकि कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत में 5,300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. अब हुंडई वेन्यू की एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है.
पावरट्रेन
इस एसयूवी में तीन इंजन के विकल्प मौजूद हैं. जिसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. ग्राहकों के लिए छह अलग-अलग ट्रिम मौजूद हैं, जिनमें ई, एस, एस+, एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ) शामिल हैं. हुंडई वेन्यू का कंपनी ने हाल ही में वेन्यू नाइट एडिशन नाम से एक स्पेशल मॉडल पेश किया है.
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन इंजन
यह स्पेशल एडिशन दो इंजनों के विकल्प के साथ मौजूद है, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन शामिल है. एस (ओ) और एसएक्स ट्रिम में 1.2L और टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 1.0L टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है.
कैसा है वेन्यू नाइट एडिशन
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन में ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, ओआरवीएम, शार्क-फिन एंटीना और रूफ रेल्स सभी काले रंग का दिया गया है. इसके साथ ही काले रंग में नाइट एडिशन का लोगो भी है. कार के एथलेटिक लुक को लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स से हाइलाइट किया गया है. साथ ही इसमें डीप क्रोम में हुंडई का लोगो दिया गया है. एसयूवी के बाहरी बॉडी के लिए 4 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध है, जिसमें एबिस ब्लैक के साथ फ़िएरी रेड, फ़िएरी रेड, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक शामिल हैं.
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत एस (ओ) नाइट एमटी वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप एंड मॉडल एसएक्स (ओ) नाइट डीसीटी डुअल टोन के लिए 13.48 लाख रुपये तक जाती है. अभी पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग अब तक 50 हजार यूनिट्स के पार जा चुकी है.