(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा हुंडई का फोकस, आयोनिक 5 और 6 होंगी आकर्षण का केंद्र
ऑटो एक्सपो में Hyundai एक कॉन्सेप्ट SUV को भी शोकेस कर सकती है और इसकी लॉन्चिंग बाद में की जाएगी. यह कार कंपनी के लाइनअप में वेन्यू के नीचे आएगी.
Auto Expo 2023 India: इस महीने देश में ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन होने वाला है. जिसमें हुंडई से नई वरना को पेश करने की उम्मीद बहुत कम है. इस मोटर शो में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक ध्यान देने वाली है, जिसमें हुंडई अपनी हाल ही में पेश की गई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी अपनी एक अन्य इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 6 को शोकेस करेगी. आयोनिक 5 एक इलेक्ट्रिक SUV है, जबकि Ioniq 6 एक एक प्रीमियम फोर डोर-कूप EV है.
E-GMP प्लेटफार्म पर होगी आधारित
हुंडई की आयोनिक सिरीज की इलेक्ट्रिक कारें E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जिसे EVs के लिए ही तैयार किया गया है. आयोनिक 5 का डिजाइन काफी अलग है, जिसमें पैरामीट्रिक पिक्सल वाले नए लुक के साथ 0.22 के ड्रैग कोफिशिएंट के साथ एक एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है. वहीं, Ioniq 6 में एक फ्लैट फ्लोर डिजाइन मिलेगा.
कैसी होगी आयोनिक 5?
Ioniq 5 में 12.3 इंच का फुल-टच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के 12.3 इंच का डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलेगा. इसके दरवाजों पर कोई बटन भी नहीं दिया गया है. वहीं इसके स्टीयरिंग व्हील पर चार-डॉट इंटरएक्टिव पिक्सेल लाइट्स का सेटअप देखने को मिलता है, जिससे कार की बैटरी चार्जिंग के स्टेटस की जानकारी मिलती है. इसके साथ ही आगामी ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 की कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा. यह हुंडई की भारत में पहली ऐसी कार होगी, जिसे ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बनाया गया है.
कैसी होगी आयोनिक 6?
Ioniq 6 में दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट मिलेगा, जिसे 77.4 kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. कंपनी के अनुसार यह कार 550km की रेंज देने में सक्षम है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट की इलैक्ट्रिक कार होगी, जिसे कंपनी अपने पोर्टफोलियो में Ioniq 5 से ऊपर रखेगी.
एक नई एसयूवी भी हो सकती है पेश
ऑटो एक्सपो में Hyundai एक कॉन्सेप्ट SUV को भी शोकेस कर सकती है और इसकी लॉन्चिंग बाद में की जाएगी. यह कार कंपनी के लाइनअप में वेन्यू के नीचे आएगी. कुल मिलाकर हुंडई, 2023 ऑटो एक्सपो में मुख्य रूप से Ioniq 5 और Ioniq 6 पर ही फोकस करेगी. यह कारें भारत में कंपनी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी थीम का हिस्सा हैं.