नई दिल्ली:  देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की कारें खरीदना अब महंगा हों जाएगा. जी हां कंपनी ने घोषणा की है कि जनवरी 2020 से उसकी सभी कारों के दाम बढ़ जाएंगे. ऐसे में अगर आप इन दिनों हुंडई की एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज ही गाड़ी खरीद लें क्योंकि अगले साल से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी.


हुंडई के मुताबिक दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट और मैटीरियल कॉस्ट में इजाफा एक बड़ी वजह है. बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए कंपनी को अपनी पूरी प्रॉडक्ट रेंज के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. लेकिन किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ेंगे यह मॉडल और फ्यूल टाइप्स पर निर्भर करेगा हालांकि कंपनी ने अभी मॉडल्स के आधार पर कीमतों में हुई बढ़ोतरी की जानकारी साझा नहीं की है.


वर्तमान समय में हुंडई देश में 12 मॉडल बेचती है. इसमें सैंट्रो, Grand i10, Grand i10 Nios, Elite i20, Active i20, Xcent, Verna, Elantra, Venue, Creta, Tucson और Kona EV शामिल हैं.


जहां हुंडई मोटर की कारण महंगी होने जा रही हैं वहीं  मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही हैं. मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स ने भी अभी इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ जाएंगे, उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिर तक इन सब बातों के भी जवाब मिल जाएंगे


Hyundai अपनी नई सेडान कार Aura की पहली झलक 19 दिसंबर को चेन्नई  में दिखाने जा रही है.  नई सेडान Aura  कंपनी की ग्रैंड i10Nios पर बेस्ड हो सकती है. इतना ही नहीं Aura मौजूदा Xcent की जगह लेगी. कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये के अंदर हो सकती है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख रुपए तक जा सकती है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI