नई दिल्ली: Hyundai की इलेक्ट्रिक कार KONA को अब चार्ज करना ज्यादा आसान हो गया है. ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए कंपनी ने अपने 11 शहरों में मौजूद 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर्स के यहां AC 7.2KW चार्जर इन्सटॉल किया है. ऐसे में ग्राहकों को KONA इलेक्ट्रिक कार को चॉर्ज करने में आसानी होगी, इतना ही नहीं ऐसा होने से ग्राहकों की संख्या में इजाफा भी होगा. क्योंकि जब इस तरह की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी तो गाड़ी की बिक्री में इजाफा भी होने की उम्मीद है.
Hyundai की तरफ से लगाए गए इन चार्जर की मदद से KONA को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगेगा. कंपनी ने दिल्ली और बेंगलुरु में पोर्टेबल चार्जर की भी सुविधा दी है. लेकिन यह सुविधा आलियांज ट्रक पर रोड साइड असिस्टेंट से मिल रही है. इस मौके पर कंपनी के एमडी और सीईओ एस. एस. किम ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की पहल कर रहे हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि ग्राहकों को मदद कहीं भी और कभी भी मिले.
KONA की भारत में कीमत 25.30 लाख रुपये है. Hyundai KONA इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है जोकि 136 hp का पावर और 395 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. महज 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. वही फुल चार्ज होने पर नई KONA इलेक्ट्रिक एसयूवी 452 किलोमीटर तक चलेगी. आपको बता दें कि लांच से लेकर अब तक KONA को 302 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है.
Mercedes-Benz GLC की फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 52.75 लाख से शुरू
Kona में अलग अलग ड्राइविंग मोड जैसे ईको+, इको, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब ड्राइविंग मोड्स को चुन सकते हैं. सेफ्टी के इसमें 6-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD ,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं. Kona पर कंपनी 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है. जबकि इसकी हाई वोल्टेज बैटरी पर 8 साल और 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI