Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant: हुंडई मोटर इंडिया ने ग्रैंड i10 निओस लाइन-अप में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कॉर्पोरेट वेरिएंट के नाम का यह नया वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज वेरिएंट के बीच स्थित है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.93 लाख रुपये है.


डिजाइन 


नई हुंडई ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट के एक्सटीरियर में 15-इंच ड्यूल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, ब्लैक-आउट ग्रिल, बॉडी कलर के डोर हैंडल, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर 'कॉरपोरेट' बैज है. यह एडिशन रेंज में एक नया अमेजन ग्रे कलर के साथ भी उपलब्ध है.


फीचर्स 


2024 ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट के इंटीरियर में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुटवेल लाइटिंग, 6.75-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ड्राइवर साइड के लिए ऑटो डाउन पावर विंडो फंक्शन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, चार स्पीकर, रियर पावर आउटलेट और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है. सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और एक इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक फंक्शन मिलता है.


इंजन 


ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट वेरिएंट में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 82bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


वेरिएंट और कीमत


ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट 1.2 MT वेरिएंट की एक्स शोरूम में 6.93 लाख रुपये और ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट 1.2 AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.58 लाख रुपये रखी गई है.


जल्द आएगी क्रेटा EV 


हुंडई देश में क्रेटा SUV का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर भी काम कर रही है. इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद है कि यह 2024 के अंत में लॉन्च होगी.


यह भी पढ़ें -


हुंडई की इस कार के दीवाने हुए लोग, 3 महीने में ही आ गई 1 लाख बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI