Discount on Hyundai Aura: हुंडई के चुनिंदा डीलरशिप देश भर में इस महीने अपने प्रोडक्ट रेंज पर भारी छूट दे रहे हैं. इन डिस्काउंट्स का लाभ ग्राहकों को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में दिया जा रहा है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
हुंडई के इस डिस्काउंट ऑफर के तहत, मार्च 2024 में पेट्रोल इंजन से लैस हुंडई ऑरा 5,000 रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध है. साथ ही इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. इसके साथ ही इस सब-फोर-मीटर सेडान के सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है.
जनवरी में बढ़ी थीं कीमतें
इस साल जनवरी में हुंडई ने ऑरा की कीमतों में 7,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. यह कार बाजार में ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) जैसे पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस कार को पावर देने के लिए एक 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट्स के साथ जोड़ा गया है.
किससे होता है मुकाबला
भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर से होता है. टिगोर एक 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कार सीएनजी और ईवी वर्जन में भी उपलब्ध है. जबकि मारुति डिजायर में भी एक 1.2L NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ मौजूद है, साथ ही यह इंजन सीएनजी और केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध है. मारुति जल्द ही इसका न्यू जेनरेशन मॉडल भी बाजार में लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें -
एडीएएस से लैस हैं ये 5 सबसे किफायती कारें, देखिए पूरी लिस्ट
बीवाईडी ने किया अपडेटेड 2024 अट्टो 3 का खुलासा, जल्द भारत में भी होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI