नई दिल्ली: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी मार्च 2020 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल  26 300 कारों की बिक्री है. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी मार्च 2020 में सिर्फ 5 979 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर सकी. कुल मिलाकर कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट में कुल 32 279 कारों की ही बिक्री कर सकी है.


कंपनी ने इसके अलावा कोई और डाटा शेयर नहीं किया है. इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से गाड़ियों के शो-रूम बंद होने की वजह से भी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.


मारुति सुजुकी की बिक्री में आई बड़ी गिरावट


कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 47 फीसदी की कमी आई है, कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री का था.


इसके अलावा  मार्च 2020 की घरेलू बिक्री में 46.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि मार्च 2019 में कंपनी ने 1,47,613 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2020 में 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट्स रह गई जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 10,463 यूनिट का था.


नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च


हाल ही में हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया ने अपनी नई सेडान कार VERNA को लॉन्च किया है. कंपनी की वेबसाइट पर इस नई कार के बारे में सभी जानकारियां अब आ चुकी हैं. कीमत से लेकर इसके इंजन तक के बारे में सब कुछ उपलब्ध है. नई VERNA की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 



नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI