देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर सकती है, सोर्स के मुताबिक नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. इस इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारें काफी पॉपुलर हैं, जबकि AURA को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है जबकि यह कार काफी शानदार है. ऑफिशियल लॉन्च के पहले ही नई AURA की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें कार के अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है.
फीचर्स
ऑनलाइन लीक रिपोर्ट की मानें तो हुंडई इस कार के टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में क्रूज कंट्रोल, लेदर रैपिड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसे कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दे रही जोकि सिर्फ इसके 1.2L पेट्रोल मॉडल में होंगे. इसके अलावा नए मॉडल के S,SX और SX (O) वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड रियर स्पॉइलर दे रही है.
मिलेंगे 14 इंच के व्हील्स
इस कार के E वेरिएंट में 13 इंच के व्हील्स की जगह 14 इंच के व्हील्स दे रही है. वहीं कार के SX और SX (O) वेरिएंट्स से Arkamys प्रीमियम ऑडियो सिस्टम हटाएगी, वहीं इसके S वेरिएंट को स्टील स्टाइल व्हील्स के साथ पेश करेगी और AMT मॉडल में गन मेटल कलर में 3M ग्राफिक्स मिलेंगे.
इंजन
हुंडई नई AURA में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp की पावर देगा.यह कार 5-स्पीड मैनुअल व AMT गियरबॉक्स के साथ भी आएगा. वहीं यह कार 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर डीजल इंजन में आएगी. होगा जो 74 bhp की पीक पावर और 190 Nm टार्क देगा. ये इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर साबित होंगे. हांलाकि कंपनी ने इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.
इनसे होगा मुकाबला
नई Hyundai Aura का भारत में मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से मुकाबला होगा. इन कारों को भारत में खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में देखना होगा कि हुंडई की ये कार डिजायर और अमेज को कितनी टक्कर दे पाती है.
ये भी पढे़ं
बेस्ट माइलेज और लो बजट कार, ये हैं 3 लाख में मिलने वाली शानदार कार
Mahindra Thar की बुकिंग हुई 55 हजार के पार, जानें कितना बढ़ा वेटिंग पीरियड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI