नई Hyundai i20 भारत में 5 नवंबर को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू
नई i20 में 4 वेरिएंट, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यह तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिसमें टर्बो, पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं.
![नई Hyundai i20 भारत में 5 नवंबर को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू Hyundai Motor India to launch all new i20 on Nov 5 bookings start नई Hyundai i20 भारत में 5 नवंबर को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28124519/HYUNDAI-ALL-NEW-I20-ABP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया अब अपनी नई आल न्यू i20 को 5 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है, और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स भी शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप से सिर्फ 21 हजार रुपये की राशि देकर कार को बुक कर सकते हैं.
डिजाइन और फीचर्स नई i20 इस बार पहले से ज्यादा स्टाइलिश और आक्रामक नज़र आ रही है. कंपनी ने इसके डिजाइन पर काफी काम किया है. इसके फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन में आपको काफी नयापन देखने को मिलेगा. कार में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे.फीचर्स के मामले में भी यह कार अपने सेगमेंट की दूसरी कारों को अच्छी खासी चुनौती देगी. वैसे हुंडई अपनी कारों में सबसे ज्यादा और नए फीचर्स के लिए भी जानी जाती है. सेफ्टी के लिए कार में एबीएस के साथ EBD, एयरबैग्स के साथ कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे.
होंगे 3 इंजन ऑप्शन नई i20 में 4 वेरिएंट, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यह तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिसमें टर्बो, पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार में MT, iMT, DCT और IVT ट्रांसमिशन चुनने की आजादी मिलेगी.
मारुति सुजुकी बलेनो से होगा मुकाबला हुंडई की नई i20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होगा. बलेनो की एक्स-शो रूम कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करने तो इस कार में 1.2L VVT पेट्रोल इंजन और 1.2L Dualjet, Dual VVT पेट्रोल इंजन मिलता है. इन कार में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. बेहतर ब्रेकिंग के इसमें सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉकब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा नई i20 का मुकाबला होंडा जैज़ से भी होगा.
ये भी पढ़ें
नवरात्रि और दशहरा के दौरान Mercedes-Benz ने बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 550 कारें दिवाली पर सनरुफ कार खरीदने का है प्लान, तो ये हैं सबसे सस्ती सनरूफ कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)