नई दिल्ली:  मारुति सुजुकी की डिजायर पिछले 10 वर्षों से अपने सेगमेंट में नंबर 1 पर बिक्री के मामले में, यह हम नहीं बल्कि आंकड़े  बोलते हैं, वहीं इसी सेगमेंट होंडा  की अमेज भी काफी पॉपुलर कार है.जब हुंडई ने एक्सेंट को भारत में उतारा था तो कंपनी को उम्मीद थी कि यह मॉडल अपने सेगमेंट में जरूर बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसे में अब कंपनी एक बार फिर दाव खेलने जा रही है अपनी नई Aura के साथ.


हुंडई अपनी नई सेडान कार Aura की पहली झलक 19 दिसंबर को चेन्नई में दिखायेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक दम नये डिजाइन में होगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.बकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख रुपए तक जा सकती है. लेकिन सही कीमत इसके लॉन्च होने पर ही पता चलाएगा


नई Aura में BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और U2 1.2 लीटर डीजल इंजन इंजन मिल सकते हैं. ये इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इसका AMT ऑप्शन भी आएंगे. Hyundai Aura का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से होगा.


सेफ्टी के लिए नई Aura में  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयर बैग्स जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड होंगे. नई Aura के डिजाइन में कंपनी की Elantra फेसलिफ्ट की झलक  देखने को मिल सकती है.Aura में हनीकॉम्ब मेस फिनिश के साथ कंपनी की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल होगी. Hyundai Aura में ग्रैंड i10 Nios जैसा इंटीरियर मिल सकता है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI